अभिनव कुमार/दरभंगा. दीपावली का त्योहार 5 दिनों तक देश भर में बनाया जाएगा. यह त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भैया दूज तक चलता है. इसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग तरीके से पूजा की जाती है. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार है, 11 नवंबर को छोटी दीपावली होगा, 12 नवंबर को दिवाली और लक्ष्मी पूजन होगा और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा और भैया दूज है. अगर बात करें धनतेरस की तो इस दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं.
सुबह 7:07 बजे से 9:24 तक है खरीददारी का समय
डॉक्टर कुणाल कुमार झा, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के उत्तर ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष, धनतेरस के त्योहार को विस्तार से समझाते हुए कहते हैं कि यह त्योहार दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन, लोग विभिन्न सामग्री खरीदते हैं, क्योंकि सनातन धर्म में धनतेरस के दिन सामग्री की खरीदारी की परंपरा है. उन्होंने इस त्योहार के लिए विशेष मुहूर्त का भी जिक्र किया है, जो धनतेरस के सुबह 7:07 बजे से लेकर 9:24 बजे तक रहता है, और इस मुहूर्त के दौरान कुछ विशेष सामग्रियों की खरीदारी की जाती है.
इस मुहूर्त में करें इस सामान की खरीदारी
डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि शुभ मुहूर्त में सामानों की खरीदारी करना धनतेरस के त्योहार के अद्वितीय महत्व को बताता है. इस साल, धनतेरस के सुबह 7:07 बजे से 9:24 बजे तक खरीदारी का उत्तम मुहूर्त है. इस मुहूर्त के दौरान विशेष चीजें खरीदी जाती हैं, जैसे कि मूंगा, रत्न, तांबा से बनी वस्तुएं तमघैल जैसे इस सभी चीजों से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी करना और खास करके मेडिसिन से संबंधित और हथियार से संबंधित जैसे लोह से निर्मित सामग्री भी होते हैं हथियार में टेंगारी, कुल्हड़, कुदाल , भला , दबिया, चाकू जो शास्त्र भी कहलाते हैं इन सब की खरीदारी करने का यह उत्तम मुहूर्त है .
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Dhanteras, Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:11 IST