धनतेरस पर सोने-चाँदी की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, देश भर में 30 हज़ार करोड़ रुपये का हुआ व्यापार

दीवाली त्यौहार के लिए धनतेरस से पंचदिवसीय दीप महोत्सव का पर्व देश भर में उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक अनुमान के अनुसार कल देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार हुआ, वहीं अकेले दिल्ली में ही आज 5 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार हुआ. मार्केटों में चारों तरफ़ ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही थी.

धनतेरस पर देश भर में 30 हज़ार करोड़ रुपये का सोने चाँदी का व्यापार हुआ.वाहन,रसोई उपकरण, बर्तन एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सामान एवं झाड़ू भी बड़ी मात्रा में ख़रीदा गया.

सोने-चाँदी के अलावा वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री भी बढ़ी
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज धनतेरस के दिन श्री गणेश जी, श्री लक्ष्मी जी, श्री कुबेर जी की मूर्तियाँ अथवा चित्रों को ख़रीदा जाता है. वहीं धनतेरस के दिन वाहन, सोने चाँदी के ज़ेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएँ सहित झाड़ू ख़रीदने को भी शुभ माना जाता है. इसके अलावा दीवाली में दिये का प्रकाश करने हेतु मिट्टी के दीये, बंदनवार, घर एवं ऑफिस को सजाने की वस्तुओं, फ़र्निशिंग फैब्रिक, दिवाली पूजन सामग्री को भी ख़रीदना शुभ माना गया है.

सोने का सामान लगभग 27 हज़ार करोड़ का बिका
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज अरोड़ा ने बताया कि कल देश भर में सोने-चाँदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ .जहां सोने का सामान लगभग 27 हज़ार करोड़ का बिका. वहीं, चाँदी का व्यापार भी लगभग 3 हज़ार करोड़ का हुआ. पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 25 हज़ार करोड़ रुपये का था .

महंगा होने के बावजूद सोने-चांदी की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड
गत वर्ष सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था जबकि इस बार यह  62000 प्रति 10 ग्राम है. दूसरी ओर चांदी पिछली दीवाली 58000 भाव से बिकी थी और अब 72000 रुपये प्रति किलो के दाम हैं. एक अनुमान के अनुसार, धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई .

हर साल लगभग 800 टन सोना, 4 हज़ार टन चाँदी का आयात
देश मे लगभग 4 लाख छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं जिनमें 1 लाख 85 हजार जेवेलर्स भारतीय मानक ब्यूरो मे रजिस्टर जेवेलर्स हैं और लगभग 2 लाख 25 छोटे ज्वेलर्स हैं जो उन क्षेत्रों में जहां सरकार ने अभी बीआईएस लागू नहीं किया है. हर साल विदेश से लगभग 800 टन सोना तथा लगभग 4 हज़ार टन चाँदी आयात होती है.

इन बाजारों में दिखी ज्यादा रौनक
प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की दिल्ली में जहां थोक मार्केटों चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, नया बाज़ार में बड़े व्यापार की उम्मीद है. वहीं रिटेल बाज़ार कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी,राजौरी गार्डन, द्वारका, जानकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ख़ान मार्केट, मालवीय नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, वसंत कुंज, मुनिरका, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न रिटेल बाज़ारों में सामानों  में विशेष रूप से बिक्री हुई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *