हिमांशु श्रीवास्तव/सीतापुर: दिवाली आने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. वहीं इससे पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नई चीजों को खरीदना काफी शुभ माना गया है. ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग धनतेरस के दिन नई चीजों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में इस दिन हर दुकानों पर भीड़ देखने को मिलती है. अगर आप भी धनतेरस के दिन नई चीजों को खरीदने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको एक शॉप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप धनतेरस के दिन कम कीमत पर अच्छे सामानों को खरीद सकते हैं.
सीतापुर शहर के लालबाग चौराहे पर एक कई वर्ष पुरानी शिवाय 99 शॉप है. जहां पर आपको धनतेरस से संबंधित सभी स्टील के बर्तन मिलेंगे. ये दुकान ऐसी है जहां पर सबसे कम दामों में आपको स्टील के बर्तन मिलेंगे. यहां मात्र 99 रुपए में आपको भगोना, कढ़ाई, कटोरा, तसला, चम्मच, गिलास, तवा, गिलासिया आदि कई प्रकार के स्टील के बर्तन मिलेंगे.
सस्ते में मिलेंगे अच्छे सामान
राजन गुप्ता दुकानदार बताते हैं कि काफी पुरानी हमारी यह दुकान है. हमारी दुकान पर काफी स्टील के बर्तन है. यहां पर आपको हर क्वालिटी का सामान मिलता है. एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली तस्तरी, थाली, बड़े-बड़े थाल, गिलास, टंकी, बिरयानी हांडी से लेकर सब कुछ वो भी मात्र 99 रुपए में. दुकानदार ने बताया कि यहां सीतापुर जिले से ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी यहां खरीदारी करने के लिए ग्राहक आते हैं. उनकी शॉप पर सुबह 10:00 बजे से ही ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं.
.
Tags: Local18, Sitapur news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 21:28 IST