परमजीत कुमार/देवघर. दीपवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस बार 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. धनतेरस को लेकर बाज़ारों में रौनक बढ़ गयी है. माना जाता है कि धनतेरस के दिन खरीददारी करने से माता लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. धनतेरस के दिन झाड़ू का महत्व ज्यादा है. इस दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन झाड़ू खरीदते वक़्त कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है, नहीं तो माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि धनतेरस के दिन सोना चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही धनतेरस जैसे पावन पर्व में झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है. झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है, लेकिन सभी तरह के झाड़ू खरीदना शुभ नहीं रहता. झाड़ू खरीदते वक्त कुछ बातों का ख्याल अवश्य रखें. कई झाड़ू ऐसे होते हैं जिसके खरीदने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में आर्थिक तंगी हो सकती है.
झाड़ू खरीदते वक्त रखे इन बातों का ध्यान…
प्लास्टिक का झाड़ू ना खरीदेंः धनतेरस के दिन भूलकर भी प्लास्टिक का झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. प्लास्टिक का झाडू खरीदना अशुभ माना जाता है. इससे घर मे नकरात्मक प्रभाव पड़ता है.
मुरझाया झाडू ना खरीदेःं धनतेरस के दिन भूलकर भी मुरझाया हुआ झाडू ना खरीदें. धनतेरस के दिन सिंक और फूल वाली ही झाडू खरीदें. सिंक और फूल वाली खरीदने सें माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.
टूटी सिक वालाझाडू ना खरीदें: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि झाड़ू की सिक टूटी ना रहे. इस तरह की झाड़ू को खंडित माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन टूटी सिक वाली झाड़ू खरीदते हैं तो दरिद्रता आ सकती है.
काला बंधन वाला झाडू ना खरीदे: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि झाड़ू में कल बंधन ना बंधा हो. काला बंधन नकारात्मक प्रभाव लाता है. नकारात्मक प्रभाव घर में दरिद्रता ला सकती है. इसलिए धनतेरस के दिन भूलकर भी काला बंधन वाली झाड़ू ना खरीदे.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Diwali, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 09:08 IST