अनंत कुमार/गुमला. दिवाली नजदीक ही है और हर घर में खरीदारी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं मान्यता अनुसार, धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह से लेकर देर रात तक लोग खरीदी करते हैं, ऐसे में बाजारों में भारी भीड़ होती है. यदि आप भीड़ में जाने से बचना चाहते हैं तो धनतेरस के पूर्व या बाद में भी खरीदारी करने के लिए शुभ योग बन रहे हैं.
वर्तमान में प्रतिपदा योग चल रहा है, जो 15 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान आप कभी भी कोई भी सामग्री खरीद सकते हैं. पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना अपने आप में बहुत शुभ है. लेकिन, इस दिन दुकानों में काफी भीड़ होती है. सुबह से रात तक लोग खरीदारी में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में इस बार बना प्रतिपता योग उनके लिए कारक होगा जो भीड़ में नहीं जाना चाहते.
बन रहे कई शुभ योग
पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि जो लोग भीड़ से बचना चाहते हैं, वे लोग 15 नवंबर तक प्रतिपदा योग का लाभ उठाएं. इस दौरान विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीदने के लिए अति उत्तम शुभ योग बन रहे हैं. इसमें किसी भी समय खरीदारी कर सकते हैं. 15 नवंबर तक अमृत सिद्धि योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थ सिद्धि, साध्य व शुक्ल योग, शिव योग, पुष्य नक्षत्र योग आदि हैं. इस बीच खरीदारी करने के लिए शुभ मुहूर्त हैं.
रवि पुष्य योग खास
आगे बताया कि धनतेरस से पूर्व 4 से लेकर 5 नवंबर तक पुष्य नक्षत्र योग है. इस दिन सोना चांदी, संपत्ति, वाहन इत्यादि की खरीदारी करने के किए अत्यंत शुभ योग बन रहा है. इसे योग को रवि योग भी कहा जाता है. 10 नवंबर को धन त्रयोदशी यानी धनतेरस से पांच महापर्व शुरू होगा, जो भाई दूज पर्व 15 नवंबर तक तक चलेगा. इस दौरान 12 नवंबर को दीपावली पर्व भी मनाया जाएगा.
.
Tags: Dhanteras, Diwali, Gumla news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 17:33 IST