धनतेरस के दिन बाबा मंदिर में खरीदें सोने-चांदी के सिक्के, जानें क्या है कीमत

रिपोर्ट – मनीष

देवघर. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में यूं तो सामान्य दिनों में भी भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मगर खास दिनों में यह भीड़ और भी बढ़ जाती है. ऐसा ही एक खास दिन धनतेरस का आने वाला है, जिसके अवसर पर बाबा के भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

धनतेरस के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री की जाएगी. बाबा मंदिर में नियमित रूप से जाने वाले भक्तों को पता होगा कि इस दिन यहां आने वाले भक्त प्रसाद स्वरूप सोने-चांदी के सिक्को की खरीदारी करते हैं. मंदिर से सोने-चांदी के सिक्के खरीदने को शुभ माना जाता है. इन सिक्कों में खास बात यह है कि इस पर बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग का प्रतीक चिह्न अंकित है.

कितनी होगी सिक्कों की कीमत
देवघर स्थित बाबा मंदिर में धनतेरस के दिन सोने-चांदी के सिक्के खरीदने वाले ग्राहकों को किफायती दाम का फायदा मिलेगा. बताया गया है कि बाबा मंदिर में 5 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 500 रुपए होगी. वहीं, 10 ग्राम चांदी के सिक्के आप 1000 रुपये में खरीद सकेंगे.

इसके अलावा सोने के सिक्कों की खरीदारी भी बाबा मंदिर से की जा सकेगी. बाबाधाम परिसर में सोने के 2 ग्राम के सिक्के की कीमत 12000 रुपए और 5 ग्राम सोने के सिक्के का दाम 30 हज़ार रुपए रखा गया है.

Tags: Deoghar news, Dhanteras

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *