धनतेरस की रात बड़ी वारदात: भागती रही पत्नी, पति करता रहा फायर

सतना. मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात हुई. धनतेरस की रात एक पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मार दी. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद घायल महिला को अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. इधर, वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. मामला उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरहार गांव का है.

अतरहार गांव में शुक्रवार रात 9 बजे गोली चलने की वारदात से दहशत फैल गई. युवक उमापति पटेल निवासी खजवा पन्ना ने अपनी पत्नी वर्षा सिंह पर गोलियां चला दी. युवक ने एक के बाद एक तीन फायर किए. पत्नी बचने के लिए भागी पर युवक अपनी पत्नी की जान लेने में आमादा था.

युवक ने पत्नी की छोटी बहन पर भी निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. लहूलुहान पत्नी को छोड़ आरोपी पति दीवार कूदकर मौके से फरार हो गया. लहूलुहान वर्षा को परिजन और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां वर्षा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी उमापति और वर्षा की शादी 2 साल पहले हुई थी, जिसके बाद ही आरोपी पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी वजह से वर्षा अपने मायके आ गई थी. तब से वर्षा अपने मां के घर में रह रही थी. शुक्रवार की रात वर्षा अपनी मां के साथ घर पर पुताई कर रही थी और उसकी बहन खाना बना रही थी. तभी आरोपी पति वहां आया गया और सीधे वर्षा पर एक-एक कर तीन फायर कर दिया. वर्षा उससे बचने के लिए भागने लगी, लेकिन आरोपी एक के बाद एक फायर करता रहा. इधर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करती है.

.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 11:54 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *