सतना. मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को एक बड़ी वारदात हुई. धनतेरस की रात एक पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मार दी. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद घायल महिला को अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. इधर, वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. मामला उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरहार गांव का है.
अतरहार गांव में शुक्रवार रात 9 बजे गोली चलने की वारदात से दहशत फैल गई. युवक उमापति पटेल निवासी खजवा पन्ना ने अपनी पत्नी वर्षा सिंह पर गोलियां चला दी. युवक ने एक के बाद एक तीन फायर किए. पत्नी बचने के लिए भागी पर युवक अपनी पत्नी की जान लेने में आमादा था.
युवक ने पत्नी की छोटी बहन पर भी निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई. लहूलुहान पत्नी को छोड़ आरोपी पति दीवार कूदकर मौके से फरार हो गया. लहूलुहान वर्षा को परिजन और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां वर्षा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 11:54 IST