परमजीत कुमार/देवघर. साल में एक दिन ऐसा होता है जब बाजारों में जमकर खरीदारी होती है. दरअसल धनतेरस के दिन सभी लोग कुछ ना कुछ जरूर खरीदते हैं. धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और धन कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग जमकर सोना, चांदी, वाहन या इलेक्ट्रॉनिक की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. माना जाता है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से लोगों की आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती है. आइए जानते हैं इस साल यह त्योहार किस दिन मनाया जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि हर साल धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के त्रयोंदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस में सोने और चांदी आभूषण, झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. इस दिन अगर आप कुछ भी खरीदारी करते हैं, तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक की आर्थिक समस्या समाप्त होती है.
10 या 11 तारीख, कब है धनतेरस?
ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने बताया कि हर साल धनतेरस का पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोंदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल त्रयोंदशी तिथि 10 नवंबर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी. वहीं, समापन अगले दिन यानी 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 56 मिनट पर होगा. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, इसलिए 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा.
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने बताया कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजन का विधान है. वहीं, माता लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है, इसलिए धनतेरस के दिन शाम के 05 बजकर 29 मिनट सें लेकर रात के 08 बजकर 07 तक लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त रहने वाला है.
तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं
धनतेरस के दिन शाम के वक्त तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर से आर्थिक संकट दूर होते हैं.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Dhanteras, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 08:14 IST