‘धनकुबेर’ बिहार का निकला एक और इंजीनियर, विजिलेंस रेड में मिले नोटों के बंडल

पटना. बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने गुरुवार को बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बांका में कार्यरत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के पटना-भागलपुर समेत अलग-अलग ठिकानों पर विजिलेंस टीम संजीव कुमार गुप्ता के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के कई सबूत मिले हैं. बता दें, संजीव कुमार गुप्ता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिहार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में कार्यरत हैं.

इस बारे में अधिक जानकरी देते हुए एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर आवास से कुल 20 लाख कैश बरामद हुआ है. कई अघोषित भूमि दस्तावेज और संपत्ति के कागजात और निवेश बरामद किए गए, तलाश जारी है. विवरण का पालन करना होगा.  उन्होंने बताया कि  संजीव कुमार ने बांका में रहते हुए अवैध रूप से आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है.

एडीजी ने बताया कि लगभग 1,03,89,713 रुपये जिसके बारे में कहा जाता है कि यह उनकी आय के ज्ञात कानूनी स्रोतों से अनुपातहीन है और जिसका हिसाब-किताब उनके द्वारा संतोषजनक ढंग से देने की संभावना नहीं है. एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने उक्त चल और अचल दोनों संपत्तियां पटना (दानापुर) और अन्य जगहों पर बनाई गई हैं. आज कार्यालय और आवास पर तलाशी ली जा रही है. एलडी द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर बांका, पूर्णिया और भागलपुर में अभियुक्तों के परिसरों की जांच की जा रही है. छापेमारी के पश्चात पूरी जानकारी साझा की जायेगी.

मिली जानकारी के अनुसार विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार पूर्णिया के रहने वाले हैं.संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर आवास से कुल 20 लाख कैश बरामद हुआ है. बांका के साथ पूर्णिया, भागलपुर और पटना में छापेमारी हो रही है.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Vigilance Raid

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *