गुलशन कश्यप/जमुई:- सड़क पर चल रहा एक पिकअप वाहन अचानक द बर्निंग कार में बदल गया. लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही पिकअप वाहन धू-धूकर जलने लगा. उससे तेज लपटें निकलने लगी और जलते हुए पिकअप वाहन को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में बैठे चालक और उपचालक की जान खतरे में आ गई. दरअसल यह पूरा मामला जमुई जिला से सामने आया, जहां मछली ले जा रहा एक पिकअप वाहन अचानक तेज लपटों से घिर गया और धू-धूकर जलने लगा.
पंचपहाड़ी के समीप से हुआ है हादसा
यह पूरा मामला जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र स्थित पंचपहाड़ी से सामने आया है. पंचपहाड़ी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है कि उक्त वाहन पर मछली लदा हुआ था और मछली कारोबारी जमुई से सोनो जा रहा था. वाहन में दो लोग सवार थे. इस दौरान जब पिकअप वाहन पंचपहाड़ी के पास से गुजर रहा था, तभी वाहन चालक का नियंत्रण पिकअप वाहन से हट गया और वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते पिकअप वाहन में आग लग गई और वह पिकअप वाहन आग की तेज लपटों के साथ जलने लगा.
ये भी पढ़ें:- दिल दे चुके सनम! पिता को दिया चकमा, एग्जाम सेंटर से हुई फरार, विवाह से पहले स्टेशन पर हो गया ये कांड
हादसे के बाद ऐसे बची जान
बताया जाता है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वाहन में दो लोग सवार थे. दोनों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इस हादसे में सोनो निवासी वाहन चालक मो. मुफकीर और मछली कारोबारी मो. शमशेर घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों लोग वाहन में ही फंसे हुए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सोनो अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है और मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. द बर्निंग कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस घटना की भयावहता देखी जा सकती है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Road accident
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:22 IST