‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने खेला गेम, अगर नहीं हुए सफल, तो विवेक अग्नीहोत्री को हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब फिर से बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाने आ रहे हैं. जल्द ही उनकी एक और फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ रिलीज होने वाली हैं. अपनी इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदे हैं. इतना ही नहीं डायरेक्टर को इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सीक्वल लाने के लिए भी कहा जा रहा है, इस बात का खुलासा खुद विवेक अग्निहोत्री ने किया है.

विवेक अग्निहोत्री की छोटे बजट में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन आज भी उनकी ये अपार सफलता पाने वाली फिल्म सुर्खियों में छाई रहती है. अब वह अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म के जरिए फिल्म मेकर एक बड़ा गेम खेल रहे हैं. अगर उनका ये दांव नहीं चला तो विवेक अग्निहोत्री को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ उन वैज्ञानिकों की कहानी है, जो स्वदेशी BBV152 वैक्सीन विकसित करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

अजय संग काम कर करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, 2006 में बनाया खास रिकॉर्ड, 1 धोखा और डूब गया का करियर

‘द कश्मीर फाइल्स’ के सीक्वल के लिए मिले कई ऑफर
फिल्म मेकर का मानना है कि वह महज पैसे कमाने के लिए फिल्में नहीं बनाते. अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए विवेक ने बताया कि कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और बड़े स्टार्स उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सीक्वल बनाने के लिए फोर्स कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो उस जाल में नहीं फंसना चाहते थे कि अगर फिल्म कमाई कर गई तो उसी पर दोबारा फिल्म बनाई जाए, उनका कहना है कि आज हर स्टूडियो उन्हें 200-300 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है और कुछ लोग तो उन्हें निजी तौर पर फोन करके ‘द दिल्ली फाइल्स’ या मेरे साथ ‘द कश्मीर फाइल्स पार्ट 2’ बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

इस फिल्म के जरिए खेला है बड़ा दांव
ऐसे खुलासे के बाद सभी के जहन में एक ही सवाल आता है क्या वाकई में विवेक अग्निहोत्री कश्मीर फाइल्स का सीक्वल बनाने की तैयारी हैं. इस सवाल के जवाब में विवेक ने बताया कि वह पैसे कमाने के लिए ऐसा कदम उठा सकते थे. लेकिन इसके बजाय, हमने और एक छोटी सी फिल्म बनाने का डिसीजन लिया. इस फिल्म को लाने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा. 50 दिनों तक तक तो हम सोए नहीं. हमने जो भी थोड़ा बहुत पैसा कमाया सब इस फिल्म पर लगा दिया है. ऐसे में अगर यह फिल्म कमाल नहीं कर पाती है, तो मैं वहीं वापस आकर खड़ा हो जाऊंगा जहां मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ से लाने से पहले खड़ा था.’

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये इंडिया की पहली बायो- साइंस फिल्म है. फैंस भी उनकी इस फिल्म को को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Tags: Entertainment Special, Vivek Agnihotri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *