Dausa bull fight video viral: दौसा शहर की सड़कों से अगर आप गुजर रहे हैं तो जरा संभलकर ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दौसा शहर की सड़कों पर सांडों का आतंक बना हुआ है. शहर के किसी भी रास्ते पर चलोगे तो वहां सांड जरूर नजर आएंगे. कब यह सांड आपस में फाइट शुरू कर दे, कब किसको अपनी चपेट में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- Jaipur: पांच सौ वर्ष का कलंक मिटा, भारत में रामराज की स्थापना हो गई- शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती
#Dausa: शहर की सड़कों पर सांडों का आतंक, कलेक्ट्रेट रोड पर भिड़े दो सांड @DausaZee #RajasthanNews #RajasthanWithZee #NewsUpdates pic.twitter.com/Kf5ot0fJJy
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 29, 2024
सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला दौसा के कलक्ट्रेट रोड का सोमनाथ से कलेक्ट्रेट को जाने वाले रोड पर. जो हमेशा वीवीआईपी की आवाचाही के कारण हमेशा व्यस्त रहता है.
ये भी पढ़ें- MLA बालमुकुंद आचार्य पर फूटा छात्राओं का गुस्सा, सुभाष चौक पर लगे बाबा माफी मांगेगा..के नारे
उसी रोड पर सोमवार दोपहर अचानक से दो सांडों की जमकर लड़ाई देखने को मिली. गनीमत रही उस लड़ाई के बीच में कोई वाहन चालक या पैदल राहगीर नहीं फंसा. नहीं तो वह हादसे का शिकार भी हो सकता था..
दौसा शहर में सांडों की लड़ाई यह कोई पहली मर्तबा नहीं हुई. दौसा शहर का यह नजारा आए दिन का है और पूर्व में कई बार इन सांडों की लड़ाई में लोग हादसों का भी शिकार हो चुके हैं लेकिन जिम्मेदार है कि मूकदर्शक बने हुए हैं . ये सांड लड़ते-लड़ते कब किसको अपनी चपेट में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: आज 29 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए क्या है संभावना