श्योपुर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. इस बार भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वह पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को टिकट दिए जाने से नाराज थे. पार्टी की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे थे. बुधवार को उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली.
दौलत राम गुप्ता से पहले बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी बागी होकर बीएसपी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके अलावा पार्टी के कई और कार्यकर्ता व पदाधिकारी बीजेपी को इस्तीफा दे चुके हैं. सभी ने पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय को टिकट देने पर नाराजगी जताई थी.
बीजेपी को पहुंचा सकते हैं नुकसान
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दौलत राम गुप्ता के साथ पार्टी के करीब 1000 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए. बीजेपी जिला अध्यक्ष राधेश्याम मीणा, जनपद की महिला अध्यक्ष के पति आशीष मीणा, एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वार्ड पार्षद का नाम भी शामिल हैं. दौलत राम गुप्ता के साथ इतनी संख्या में लोगों के एक साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- MP Elections : आज के चर्चित बयान, कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान-जीत गए तो राम मंदिर बनेगा, प्रियंका रखेंगी आधारशिला

बीजेपी के बड़े नेता रहे दौलतराम
बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे. नगर पालिका का टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष बने. बाद में पार्टी ने उन्हें फिर से बीजेपी में शामिल कर लिया था. दौलत राम गुप्ता बीजेपी के वरिष्ठ नेता है और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में कांग्रेस में शामिल होने के बाद वह बीजेपी के हजारों मतदाताओं को कांग्रेस की ओर प्रभावित कर सकते हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान दौलत राम गुप्ता ने कहा राहुल गांधी के विचारों और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर वो कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
.
Tags: Bjp madhya pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Sheopur news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 19:49 IST