गौरव सिंह/भोजपुर. भारत में न्यू स्टार्टअप के क्षेत्र में एक नया युग शुरू हो चुका है. कई युवा नए और उत्कृष्ट आइडिया के साथ नई शुरुआत कर रहे हैं और इसमें उन्हें बड़ी कंपनियों का समर्थन भी मिल रहा है. इसी कड़ी में बिहार के आरा के निवासी कृपा शंकर, जिन्हें सोनू कहा जाता है, ने माइक्रोबायोलॉजी से मास्टर करके अपने करियर को एक अनोखी दिशा दी. इस नए क्षेत्र में कदम रखकर, उन्होंने जूता-चप्पल मैन्युफैक्चरिंग में अपनी शुरुआत की है और हर साल सालाना 6 लाख की कमाई के साथ पांच लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं. उनकी नई तकनीक और खुद की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी ने सिर्फ दो साल में ‘उनोस्स’ को एक प्रमुख ब्रांड बना दिया है, जिसके उत्पाद फिल्पकार्ट पर भोजपुर समेत कई जिलों में उपलब्ध हैं. इसके बाद, उन्हें बाटा जैसी ग्लोबल कंपनी ने भी आपसे सहमति मांगी है, जिससे उनके व्यापक उत्पादों की ग्लोबल पहचान मिल सकती है.
ऐसे की अपनी जर्नी की शुरुआत
बिहार के आरा के कृपा शंकर, जिन्हें सोनू भी कहा जाता है, ने अपनी ऊच्च शिक्षा को पूरा करने के बाद एक ओटी एंड एक्विपमेंट कम्पनी में नौकरी की थी, लेकिन परिवारिक कठिनाईयों के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. इसके बाद, उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाकर 2021 में 10 लाख रुपए का लोन लेकर “उनोस्स” नामक जूता-चप्पल मैन्युफैक्चरिंग इकाई शुरू की. कृपा शंकर ने इस नई उद्यम में लगातार दो सालों तक दिन-रात मेहनत की और अब यह इकाई हर साल 6 लाख रुपए की कमाई कर रही है. इसके साथ ही, उन्होंने पांच लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है.
कई प्रोडक्ट का होता है निर्माण
उनोस्स ब्रांड द्वारा लेदर शू, स्पोर्ट्स शू, स्नीकर, स्कूल शू, ऑफिसियल शू, स्लीपर, इन सभी उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है. इसका व्यापार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से किया जा रहा है. सोनू द्वारा खुद ब्रांडिंग की जा रही है और यह उत्पाद भोजपुर जिले के विभिन्न बाजारों, रोहतास, बक्सर, और कैमूर जिले से होलसेल और खुदरा खरीदारों के लिए उपलब्ध है. उनके पास 200 से लेकर 1200 तक के जूते उच्च गुणवत्ता में उपलब्ध हैं.
ब्रांड वाला प्रोडक्ट, लोकल वाला दाम
कृपा शंकर ने बताया कि उनके ब्रांड के प्रोडक्ट्स में वही मेटेरियल प्रयोग होता है जो बड़े ब्रांड्स अपने उत्पादों में उपयोग करते हैं, लेकिन उनके यहां वही प्रोडक्ट आधे दाम में उपलब्ध है जो कि बड़े ब्रांड्स लेदर लोफर शू को 2000 से 2500 रुपये में बेचते हैं. इसके कारण, उनके ग्राहक संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
बाटा से चल रही है बात
कृपा शंकर ने बताया कि हाल ही में बाटा ब्रांड के साथ मीटिंग हुई थी. उनके द्वारा हम से सैम्पल मांगे गए है. सब कुछ ठीक रहा तो बाटा को मेरे द्वारा बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट तैयार कर दिया जाएगा. यह मेरे लिए गर्व की बात है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Business, Latest hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 06:01 IST