दो नर हाथियों ने की मस्ती ने दिलाई बचपन की याद!…दिल खुश कर देगा ये वीडियो

अनूप पासवान/कोरबाः कटघोरा वन मंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में दो हाथियों के आपस में लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाथियों के आपस में भिड़ने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. हाथियों के आपस में भिड़ते हुए, वन विभाग की टीम ने वीडियो बना लिया.

आपको बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने आसपास गांव में मुनादी शुरू कर दी है. केंदई रेंज के मड़ई गांव के समीप जंगल में दो हाथी आपस में भिड़ते नजर आए. मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों की निगरानी के दौरान फारेस्ट गार्ड ने मोबाइल में वीडियो कैद किया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कटघोरा वन मंडल इलाके में 49 हाथियों का दल अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहा है. वहीं मौके पर 32 हाथियों के दल की मौजूदगी पाई गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. फिलहाल इस घटना के बाद वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुई है.

हाथियों को दूर भगाने की मांग
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की तरफ जाने के लिए मना किया है. स्थानीय लोगों की माने तो लंबे समय से हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार हाथी मकान, फसल और लोगों को भी नुकसान पहुंच चुके हैं. हाथियों के विचरण को लेकर कई बार शिकायत भी की जा चुकी है और मांग की गई है, कि हाथियों को आबादी वाले इलाके से दूर भगाया जाए.

Tags: Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *