कुंदन कुमार/गया : बिहार के गया में तीरंदाजी में कई बच्चे अलग पहचान बना रहें हैं. यहां के तीरंदाज राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं, साथ ही बिहार के लिए मेडल भी लाए हैं. आज हम गया के एक ऐसे तीरंदाज की कहानी बताने जा रहे हैं जो 12 वर्ष की उम्र में बडे तीरंदाजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं. इस उम्र में वह अंडर-19 प्रतियोगिता में भी शामिल हो चुके हैं. हम बात कर रहें है गया शहर के डेल्हा के रहने वाले आदर्श कुमार की. आदर्श 8 साल की आयु से ही तीरंदाजी कर रहें है और आज बिहार में इनकी अलग पहचान है. इन्होंने तीरंदाजी में कई मेडल अपने और राज्य के नाम हासिल की है.
जानिए इनका अबतक का सफर
पिछले वर्ष दिसंबर महीने में गुजरात के नाडियाड स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023 के तीरंदाजी अंदर-14 प्रतिस्पर्धा में भी तीरंदाज खिलाड़ी आदर्श कुमार ने एक स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीतकर बिहार राज्य का नाम गौरवान्वित किया है. इंडियन राउंड 30 मीटर में आदर्श को 360 में से 349 अंक प्राप्त हुए थे और देश के विभिन्न राज्य से आए लगभग 100 से भी अधिक तीरंदाजों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
महज दो अंक से नेशनल रिकॉर्ड से चूक गए
बता दें कि आदर्श कुमार छोटी उम्र से ही सटीक निशाना लगाते आ रहे हैं. अपने तीरंदाजी से बडे़-बडे़ को मात देते हैं. इतनी छोटी उम्र में आदर्श पहले भी कई मेडल बिहार के लिए लाए हैं. गुजरात में आयोजित प्रतिस्पर्धा में आदर्श महज दो अंक से नेशनल रिकॉर्ड से चूक गए थे. आदर्श को 349 अंक प्राप्त हुए जबकि नेशनल रिकॉर्ड 351 अंक है. आदर्श बेहद साधारण परिवार से आते हैं. छोटी उम्र मे ही राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बना रहे हैं. इनकी माता स्कूल में पढ़ाती है और इसी से इसका खर्च निकलता है.
रोजाना 6 km दूर आते हैं सीखने
संसाधन के अभाव में इनके कोच और अन्य लोग इन्हें मदद करते हैं. आदर्श बताते हैं कि अंडर 14 एसजीएफआई नेशनल गेम मे गोल्ड मेडल लाया, जबकि टीम इवेंट में बिहार को सिल्वर मेडल दिलाया. इसके अलावे अंडर 9 नेशनल में गोल्ड मेडल लाए हैं और अंडर 19 नेशनल भी खेल चुके हैं. इनके कोच जयप्रकाश कुमार बताते हैं कि आदर्श में तीरंदाजी का जुनून इतना है कि वह रोजाना 6 किलोमीटर दूर से अकेले तीरंदाजी सीखने हमारे पास आते हैं.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 08:51 IST