पटना. बिहार के लोगों को रेलवे जल्द ही दोहरी खुशखबरी देने वाला है. राजधानी पटना से जल्द ही दो और वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन पटना से लखनऊ और दूसरी सिलिगुड़ी के लिए चलेगी. यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक सफर देने के लिए दोनों ट्रेने जल्द ही पटरियों पर दौड़ेंगी.
पटना से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाने वाली वंदेभारत ट्रेन के खाली रैक का सोमवार को पटना जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रायल बीते सोमवार को हुआ था. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 10.03 बजे डीडीयू के लिए रवाना हुई. बगैर किसी स्टेशन पर रुके हुए यह ट्रेन 12.10 बजे डीडीयू पहुंच गई .डीडीयू तक पहुंचने में इसे दो घंटे सात मिनट का समय लगा. दोपहर 1.45 बजे इस ट्रेन को डीडीयू से पटना जंक्शन के लिए रवाना किया गया परंतु सकलडीहा में पहले से ही रेलवे ट्रैक पर काम करने के लिए ब्लॉक लिया गया था, इस कारण वंदे भारत को लगभग डेढ़ घंटे तक कुछमन रेलवे स्टेशन में ही रोककर रखना पड़ा. इसके बाद ट्रेन 5.12 बजे शाम को पटना जंक्शन पहुंची.
ये भी पढ़ें : नदी किनारे बनी झोपड़ी से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न
पटना से डीडीयू तक रेल ट्रैक वंदे भारत के लिए पूरी तरह सुरक्षित और फिट पाया गया. ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल संपन्न हो गया. CPRO वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के प्रारंभ होने की तिथि और समय सारणी अभी नहीं आई है.
माना जा रहा है पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन सुबह 6:00 बजे पटना से रवाना होगी और अयोध्या धाम होते हुए 10:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
पटना- न्यू जलपाईगुड़ी लगभग 7 घंटे में
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से न्यू जलपाईगुड़ी (बंगाल) के बीच चलेगी और 471 किलोमीटर की दूरी लगभग 7 घंटे में तय करेगी. कटिहार से महज 4 घंटा मे पटना तक की दूरी तय करने वाली यह पहली ट्रेन होगी. इस ट्रेन के लिए सात स्टॉपेज प्रस्तावित हैं: न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा बख्तियारपुर और पटना पहुंचेगी. माना जा रहा है कि 9 मार्च या 10 मार्च को आधिकारिक रूप से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 15:56 IST