दोस्त के साथ निकला, फिर नहीं लौटा: ईंट से कूंचकर हत्या, शरीर पर मिलीं आठ चोटें, मुट्ठी में फंसे मिले हैं बाल

Young man beaten to death with a brick, eight injuries found on his body, hair found stuck in his fist

unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले के बांगरमऊ में दोस्त के साथ घर से निकला युवक गुरुवार रात नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह गांव से करीब डेढ़ किमी दूर सड़क किनारे उसका शव पड़ा मिला। उसकी ईंट जैसी वजनदार वस्तु से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई।

सूचना पर एएसपी, सीओ ने भी जांच की। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

खोजी कुत्ता घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर जाकर लौट आया। बड़े भाई ने मृतक के दोस्त पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजनदार चीज से हमला किए जाने की पुष्टि हुई है। उसके सिर, गर्दन और सीने में आठ चोटें मिली हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *