सौरभ तिवारी/बिलासपुरः इन दिनों देश और दुनियाभर में कस्टमाइज्ड गिफ्ट का खूब चलन चल रहा है. लोग खुद के लिए या अपने पसंदीदा लोगों के लिए अलग-अलग तरह के कस्टमाइज्ड गिफ्ट ऑर्डर करते हैं. तो वहीं यह चलन अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी जोरों से चल रहा है. कोई अपने दोस्त या तो कोई अपने परिवार और प्रेमियों के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट मंगाता है. वहीं ऐसे ही कस्टमाइज्ड गिफ्ट बनाने का काम बिलासपुर की प्राची लछवानी ने शुरू किया है. जिसे समय के साथ लोगों का अच्छा प्यार और समर्थन भी मिला है.
प्राची की पहचान अलग-अलग तरह के खूबसूरत और आकर्षक ड्रीमकेचर से बनी हुई है. इसके अलावा, कार डेकोरेशन आइटम, होम डेकोर और हैंड मेड गिफ्ट, हैंड रिटेन लेटर भी आप यहां से ऑर्डर कर बनवा सकते हैं. यहां मिलने वाले सभी गिफ्ट आइटम खासा पसंद भी किए जा रहे हैं. क्योंकि इन्हें पूरी तरह से प्राची खुद ही घर पर बनाती हैं.
ऐसे शुरू किया काम
प्राची ने बताया कि यह सभी कस्टमाइज्ड आइटम इंस्टाग्राम के जरिए बेचती हैं. इंस्टाग्राम पर gifts_byprachi के नाम से उनका पेज भी है. जिसको लेकर प्राची ने बताया कि उन्हें कस्टमाइज्ड गिफ्ट और ड्रीमकेचर बनाना बहुत पसंद थे. वह खुद के लिए सभी आइटम दिल्ली-मुंबई से मंगवाती थीं. वहीं उन्हें बाहर से ये गिफ्ट मंगाना काफी महंगा पड़ता था. लेकिन इसके बाद, उन्होंने खुद ही यह गिफ्ट बनाने का सोचा और यूट्यूब और इंटरनेट से सीखना शुरू किया.
महीने में 50-60 ऑर्डर
इसके बाद उन्होंने खुद ही गिफ्ट बनाना शुरू कर दिया. लोगों ने इनका गिफ्ट पसंद किया तो उन्होंने दूसरों के लिए भी बनाना शुरू कर दिया. जिससे उन्हें बेचने का आइडिया आया. आज 5 साल में प्राची 5000 से ज्यादा ऑर्डर पूरा कर चुकी हैं. हर महीने इन्हें 50 से 60 ऑर्डर आ जाते हैं. इस समय प्राची के गिफ्ट की डिमांड इतनी बढ़ गई कि बिलासपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों से भी ऑर्डर आने लगे हैं. आज प्राची पूरे भारत में हैंड मेड गिफ्ट और ड्रीम केचर सप्लाई करती हैं.
इन गिफ्ट की कीमत
प्राची के सभी आइटम 50-60 रुपए से शुरू होते हैं. कार हैंगिंग की रेंज 200 रुपए से शुरू होती है. वॉल हैंगिंग 300 रुपए से शुरू होती है. ऑर्डर करने के लिए इंस्टाग्राम gifts_byprachi पेज पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 16:03 IST