हाइलाइट्स
मृतक की बहन गीता चौधरी ने दर्ज करवाई थी भाई की मिसिंग रिपोर्ट
बहन के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज कर भाई के अपहरण करने की सूचना दी
आरोपी दोस्तों ने नितिन को छोड़ने की एवज में फिरौती के लिए मांगे थे 2 लाख रुपए
नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर के जौहरीपुर (Joharipur) इलाके से गत 19 सितंबर की शाम से लापता नितिन (22) नाम के युवक की मिसिंग मिस्ट्री को सुलझा लिया गया है. पुलिस टीम ने नितिन का शव गाजियाबाद (Ghaziabad) की झाड़ियों से बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने करावल नगर के रहने वाले बागपत (यूपी) के मूल निवासी आरोपी सचिन कुमार शर्मा (24) को राजस्थान के गंगानगर (Rajasthan, Ganganagar) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सचिन वारदात के बाद से फरार था. वह नितिन का दोस्त था और आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उसने यह खौफनाक साजिश रची थी.
उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त जॉय टिर्की के मुताबिक करावल नगर (Karawal Nagar) से 19 सितंबर की शाम साढ़े 5 बजे नितिन के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद अब पुलिस को लापता युवक का शव गाजियाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंची थी. इस मामले में एक सचिन कुमार शर्मा (24) को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया है जोकि वारदात के वक्त से फरार चल रहा था. आरोपी सचिन ने ही पुलिस को वो लोकेशन बताई जहां उसने और उसके साथी अरुण ने नितिन की चाकू मारकर हत्या की थी. नितिन का शव झाड़ियों के अंदर छिपा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या, शव बोरी में बंदकर कुंए फेंका, 4 दिन पहले हुआ था लापता
पुलिस के मुताबिक वारदात में पीड़ित युवक का नाम नितिन (22 वर्ष) है जो करावल नगर के जौहरीपुर का रहने वाला है. वह शाहदरा में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. पुलिस को मृतक की बहन गीता चौधरी ने रिपोर्ट दी कि 19 सितंबर की शाम 5.30 बजे उसका भाई नितिन बिना कुछ बताए घर से चला गया है. 20 सितंबर को सुबह तकरीबन 10.23 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया जिसमें फोन करने वाले ने उसे बताया कि उसके भाई का अपहरण कर लिया गया है और 2 लाख रुपये मिलने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा. फिरौती के लिए अपहरण का मामला तुरंत दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जो कहानी सामने आई है, उसमें आरोपी सचिन 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. वह करावल नगर में एक बर्तन की दुकान में सेल्समैन का काम करता है. वह नितिन (पीड़ित) को 2018 से जानता है. उसकी 2021 में शादी हुई और उसकी 2 महीने की एक बेटी है.
करीब 2 साल पहले उसकी मुलाकात अरुण से हुई थी जो इस वारदात का दूसरा आरोपी है. उसने अरुण के बड़े भाई की शादी कराने में मदद की. उसने कुछ समय पहले एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन वह किश्तें चुकाने में नाकाम था जिसकी वजह से उसने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिल 40,000 रुपये में गिरवी रख दी थी. अपनी बेटी के जन्म के बाद से उसे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था.
सचिन ने नितिन को ड्रिंक के लिए बुलाया था
जानकारी के मुताबिक तकरीबन 15 दिन पहले उसने और अरुण ने नितिन का अपहरण कर रुपये मांगने की योजना बनाई. उसके परिवार से फिरौती के रूप में 2 लाख रुपये मांगे. मृतक नितिन के नाम करावल नगर में एक मकान था. आरोपियों ने सोचा कि उनका परिवार उन्हें आसानी से फिरौती की रकम दे सकता है और वे पैसे आपस में बांट लेंगे. वारदात के दिन यानी 19 सितंबर को सचिन ने शाम को नितिन को ड्रिंक के लिए आमंत्रित किया. सचिन के साथ अरुण पहले से ही मौजूद थे. दोनों के पास चाकू थे. वे गहरे दोस्त थे इसलिए नितिन को किसी पर शक नहीं हुआ.
वारदात से पहले रेलवे ट्रैक के पास बैठकर तीनों ने पी थी शराब
19 सितंबर को शाम लगभग 6:15 बजे नितिन जौहरीपुर मुख्य सड़क पर पहुंचा, जहां सचिन और अरुण उसका इंतजार कर रहे थे. वे तीनों गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन बेहटा हाजीपुर पहुंचे. उन्होंने एक स्थानीय शराब की दुकान से 70 रुपये में दो शराब के क्वार्टर खरीदे और पीने के लिए रेलवे ट्रैक के पास बैठ गए. रात करीब 9 बजे सचिन ने सुझाव दिया कि उन्हें घर लौट जाना चाहिए. जब वे अंधेरे में वापस जा रहे थे, रेलवे ट्रैक के पास एक सुनसान जगह पर सचिन और अरुण दोनों ने नितिन को पकड़ लिया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी ले लिया.
आरोपी ने नितिन के फोन से की फिरौती के लिए कॉल
उन्होंने उसके शव को रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में छिपा दिया और घर लौट आए. अगले दिन यानी 20 सितंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे वे गाजियाबाद के लोनी पहुंचे और नितिन की बहन को उसी के फोन से फिरौती के लिए कॉल किया. हालांकि जल्द ही सचिन और अरुण को अहसास हुआ कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वे घबरा गए और उन्होंने दिल्ली छोड़ने का फैसला किया.
दूसरा आरोपी बदांयू का रहने वाला, तलाश में जुटी पुलिस
सचिन अपनी पत्नी और बेटी को लेकर राजस्थान के गंगा नगर पहुंचा, जहां उनकी पत्नी की करीबी दोस्त रहती थी. पुलिस टीम ने उसे गंगानगर से पकड़ लिया. आगे की कार्रवाई में दूसरा आरोपी अरुण, गांव लभारी (बदांयू) का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. सचिन को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. नितिन के शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामले में आगे की जांच जारी है.
.
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi Crime News, Murder In Delhi
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 11:24 IST