फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में द केरल स्टोरी फिल्म की तरह का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने नाम बदलकर पहले नाबालिक लड़की से दोस्ती की और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. इसके बाद आरोपी करीब 1 साल तक उसका बलात्कार करता रहा और उसे बंधक बना कर रखा. इसके बाद जब लड़की बालिग हो गई तो उसके साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी भी रचा ली, लेकिन मामला यहीं पर नहीं थमा, आरोपियों ने अपना असली चेहरा तब दिखाया जब पीड़िता के साथ उसके भाइयों और उसके सालों ने भी जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया. आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया.
इतना ही नहीं, पीड़ित महिला को मनाली ले जाकर उसे पहाड़ों से फेंकने की योजना भी आरोपियों ने बना डाली, लेकिन गनीमत रही की महिला ने अपने परिजनों को वहां से फोन कर दिया और पुलिस के डर से वह इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. पुराने मामलों की भी अब पुलिस कुंडली खगाल रही है. पीड़िता के यह तमाम आरोप काफी गंभीर है, लेकिन पुलिस इस पर क्या कुछ संज्ञान आरोपियों के खिलाफ लेती है इस बात को लेकर पीड़िता अभी आश्वत दिखाई नहीं दे रही है.
सेक्टर 16 महिला थाना एसएचओ इंदुबाला का कहना है कि मामले में धर्म परिवर्तन से लेकर गैंग रेप और किडनैप जैसी संगीत धाराओं में 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 11:35 IST