
फरीदाबाद:
गौरक्षक बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) के छोटे भाई को हरियाणा के फरीदाबाद में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बजरंग दल के सदस्य बजरंगी को अगस्त में गुरुग्राम के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Nuh Communal Violence) के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर कल रात चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने महेश पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बजरंगी ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह मामले को अपने हाथ में ले लेगा.