देहरादून पुलिस कप्तान को कांग्रेस ने क्यों दी राजनीति नहीं करने की नसीहत? जानिए पूरा मामला

देहरादून. राष्ट्रपति और गृह मंत्री एक ही दिन, कुछ घंटों के अंतर में देहरादून में थे, तो चप्पे चप्पे पर पैनी निगाह रखने का दावा करने वाली देहरादून पुलिस फेल हो गई.  9 दिन बीतने के बाद भी सबसे बड़ी लूट के मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं और इतनी बड़ी लापरवाही पर अबतक किसी अधिकारी पर एक्शन नहीं हुआ. पर इसी बीच देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह के बयान ने आग में घी का काम किया है.

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने प्रेस नोट जारी करके ये क्या कहा कि डकैती पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके विरोध में कांग्रेस ने सड़कों पर सरकार के पुतले फूंक दिए. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब राष्ट्रपति और गृह मंत्री की सुरक्षा में लापरवाही पर कोई एक्शन नहीं हो रहा, तो दूसरों का क्या होगा? वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून के कप्तान को राजनीति न सिखाने की सलाह दे डाली.

कांग्रेस कारवाई तक चुप बैठने को तैयार नहीं है, तो देहरादून पुलिस के पास डकैती और राजनीति की बात पर कोई ठोस जवाब नहीं है. न्यूज 18 ने पुलिस कप्तान अजय सिंह से राजनीति और डकैती को अलग अलग रखने की बात पर सवाल पूछा, तो कप्तान साहब ने बताया कि डकैतों का खुफिया नेटवर्क भी मजबूत है, जो आसानी से पकड़ में नहीं आता.

वहीं, विपक्ष के सवालों पर बीजेपी के विधायक खजान दास ने पुलिस को पॉलिटिक्स में ना पड़ने की सलाह दी है. केंद्र और राज्य के खुफिया तंत्र के आगे, डकैतों का खुफिया तंत्र भारी पड़ा, ये बात कप्तान के बयान से साफ है. जाहिर है इसी लापरवाही को मुद्दा बनाकर विपक्षी कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. मगर अब पुलिस कप्तान की तरफ से राजनीति ना करने वाले बयान ने मामले को और गरमा दिया है.

Tags: Uttarakhand BJP, Uttarakhand Congress, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *