सत्यम कुमार/भागलपुर : भारत में आपने मुर्गी की कई प्रजाति के बारे में सुना होगा या देखा भी होगा. आमतौर पर यहां पर बॉयलर, देसी, सोनाली, कड़कनाथ देखने को मिलता है. लेकिन भागलपुर जिले के एक युवक को ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने चीन की मुर्गी को इंपोर्ट करा लिया.
इस मुर्गी की खासियत ही खासियत है. इसके पांच नाखून होते हैं. इसके लंबे बाल भी है. साथ ही सप्ताह में तीन अंडे भी देती है. इसका मांस भी अन्य मुर्गा से महंगा बिकता है. इसका नाम है स्लिक हेन. इसकी एक जोड़ी 4500 रुपया में मिलती है.
दिखने में काफी खूबसूरत, दाम भी काफी
यह मुर्गी अन्य मुर्गी से भिन्न है. दिखने में काफी खूबसूरत लगती है. भागलपुर के रहने वाले आशीष कुमार को ऐसा शौक चढ़ा कि उसने विदेशी मुर्गी को इम्पोर्ट करा लिया. मुर्गी को ‘सिल्क हेन’ के नाम से जाना जाता हैं. यह मुर्गी अन्य मुर्गी से भिन्न है.
आप बॉयलर मुर्गी को देखे होंगे उसमें चार नाखून होता है. लेकिन इसमें 5 नाखून होते हैं. इस मुर्गी का बाल कुत्ते की तरह होता है. यह सप्ताह में तीन अंडे देती है. लेकिन अन्य मुर्गी रोजाना अंडा देती है. वहीं इसके जानकार ने बताया कि इसमें कई रंग की मुर्गी आती है. सबसे खास बात इसका बाल जिस भी रंग का हो लेकिन मुर्गी का चमड़ा काले रंग का होता है.
साल में 180 अंडे देती है यह मुर्गी
अशीष ने बताया कि जल्द ही हम लोग बड़े पैमाने पर इसकी फार्मिंग शुरू करेंगे. अगर कोई लेना चाहते हैं तो हमलोग इसको उपलब्ध भी करवाते हैं. यह मुर्गी आपको आदमपुर के समीप पप्पी वर्ल्ड हाउस के संचालक आशीष कुमार के उपलब्ध हो जाएगा. सबसे खास बात की इसका चिकन काफी महंगा होता है. यह मुर्गी 900 ग्राम से डेढ़ किलो तक की होती है. आपको बता दें कि इसकी आयु 8 से 9 वर्ष तक होती है. यह साल में करीब 180 अंडे तक देती है. इसकी एक जोड़ी की कीमत 4500 रुपया है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 15:54 IST