पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. इन उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम यहां के शिल्पगुरू करते हैं, जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन्हें और ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित बनाते हैं. मार्केट में इन दिनों पीतल के गाय का मुकुट नक्काशी कर तैयार किया जा रहा है. इस मुकुट की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. यह मुकुट डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है.
पीतल कारोबारी सचदेवा ने बताया कि पीतल नगरी के शहर में पीतल के गाय का चेहरा तैयार होता है, जो फिलहाल अभी 3.5 किलो के वजन के साइज का तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी डिमांड तबसे ज्यादा बढ़ गई है जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है. इसके साथ ही योगी जी ने गाय को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है और तरह-तरह की मुहिम भी चलाई है. इस वजह से लोग अपने घरों में इस गाय के चेहरे को लगाने लगे हैं.
डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जा रहा मुकुट
साथ ही लोग इसे डेकोरेशन में भी इस्तेमाल करते हैं. वैसे तो यह पूरे यूपी में जमकर बिक रहा है लेकिन महाराष्ट्र में भी इसकी अच्छी खासी बिक्री होती है. वहां पर लोग इसे वास्तु में भी इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक में भी इसकी डिमांड चल रही है. इसके साथ ही मुकुट की कीमत की बात करें तो यह 350 रुपये किलो के हिसाब से मिलता है.
.
Tags: Local18, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 18:03 IST