cervical cancer: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर तेजी से फैल रहा है. देशभर की बात की जाए तो सर्वाइकल कैंसर में राजस्थान टॉप 10 राज्यों में पहुंच गया है. सबसे पहले नंबर पर यूपी हैँ, जहां सर्वाइकल कैंसर के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं. वहीं तमिलनाडू दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर
सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर पेपिलोमावायरस के संक्रमण से होता है, जो यौन संपर्क के दौरान फैलता है. महिला चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग ट्रैनिंग सेंटर के प्रभारी डॉ मोहन मीणा ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता से इसको रोका जा सकता है. प्राइमरी स्टेज पर पता चलने से इसका ट्रीटमेंट किया जा सकता है. वहीं 9 से 14 साल की बालिकाओं में वैक्सीनेशन से इसे खत्म किया जा सकता है.
गर्भाशय कैंसर के देशभर में मामले (टॉप 10 राज्य जिनमें आंकड़े सर्वाधिक )
राज्य/साल 2020 2021 2022 2023
यूपी 10046 10301 10559 10861
तमिलनाड़ू 7958 8144 8337 8534
महाराष्ट्र 6708 6872 7037 7207
पश्चिम बंगाल 5679 5823 5971 6119
बिहार 5073 5207 5348 5489
कर्नाटक 4536 4657 4776 4900
मध्य प्रदेश 4042 4151 4264 4378
गुजरात 3738 3840 3943 4048
राजस्थान 3721 3822 3927 4034
पंजाब 2280 2339 2399 2459
सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को लेकर चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि हमने इसको लेकर केंद्र को पत्र लिखा है कि पहले फेज में राजस्थान में टीकाकरण शुरू किया जाए. अभी वहां से जवाब नहीं आया है. हमारी ओर से इसके लिए पहले से ही ट्रैनिंग सेंटर शुरू कर दिया गया है. जिससे महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.