देश में इन वजहों से होती है सबसे ज्यादा हत्याएं ? NCRB के डेटा से हुआ ये खुलासा

देश में इन वजहों से होती है सबसे ज्यादा हत्याएं ? NCRB के डेटा से हुआ ये खुलासा

एनसीआरबी की रिपोर्ट में अपराध के नए आए आंकड़े (प्रतीकात्मक चित्र)

नई दिल्ली:

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 9962 मामलों में हत्या सिर्फ ‘विवाद’ की वजह से की गई थी. NCRB के आंकड़ों के अनुसार भारत में 2022 में कुल 28,522 हत्या के मामले दर्ज किए गए, यानी हर दिन औसतन 78 हत्याएं और हर घंटे तीन से अधिक हत्याएं. हालांकि, हत्या के मामलों की संख्या 2021 में 29,272 और 2020 में 29,193 से कम हो गई. 

यह भी पढ़ें

महिलाओं के खिलाफ अपराध में कोई कमी नहीं आई है

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की अगर हम बात करें तो जहां दर्ज मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध में कोई कमी नहीं आई है. यहां तक की अलग-अलग वजह से खुदकुशी करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. नई चुनौती बनकर सामने खड़ा साइबर अपराध भी बेहद तेजी से बढ़ रहा है. शायद इसीलिए देश भर के अलग-अलग हिस्सों में साइबर थाने खोले जा रहे हैं लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि साइबर ठगों के जाल में फंसने से लोग खुद को बचा सके.

अचानक होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़े हैं

एनसीआरबी ने साल 2022 में  देश मे हुए क्राइम का आंकड़ा जारी कर दिया है. इन आंकड़ों के मुताबिक देश में आत्महत्या, सड़क दुर्घटना और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इतना ही नही बात अगर बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध की करें तो इसमें भी वृद्धि दर्ज की गई है. एनसीआरबी के अकड़ों को देखने से पता लगा की अचानक होने वाली मौत के आंकड़े भी बढ़े है.

अचानक हो रही है मौत

इस साल ऐसे कई वीडियो और मोबाइल क्लिप सामने आए जिसमे कोई डांस कर रहा और अचानक से गिर जाता और उसकी मौत हो जाती है, कोई किसी प्रोग्राम शामिल है लोगों के बीच है अचानक भीड़ में से एक शख्स गिरता और मर जाता है. ऐसी कई वीडियो इस साल वायरल हुई. 2021 के मुकाबले 2022 में अचानक मौत की संख्या में 11.6 की बढ़ोतरी हुई है, जो बेहद चौकाने वाली है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में 56653 अचानक मौत हुई. जिसमे 32410 मौतें दिल का दौरा पड़ने से, जबकि 24243 मौतें दूसरे कारणों से हुई.अचानक मरने वालों में सबसे अधिक मौतें 19456 , 45 से 60 आयु वर्ग के लोग थे.

साइबर अपराध भी बढ़े

साल 2022 में 65893 मामले साइबर क्राइम के देश भर में दर्ज किए गए. 2021 में देश भर में 52974 मामले साइबर अपराध से जुड़े हुए दर्ज किए गए थे. यानी एक साल में 24.4% की वृद्धि. इनमें करीब 65 परसेंट मामले धोखाधड़ी के है यानी 65893 मामलों में 42710 धोखाधड़ी के मामले हैं. जबकि 3648 मामले जबरन उगाही के है

महिलाओं के आरोपी अपने

वहीं महिलाओं के आरोपी कोई और नहीं बल्कि अपने ही है. 2021 जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की संख्या 428278 थी, वो 2022 में बढ़कर 445256 पहुंच गई. ये 2021 के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा है. अब इसमें अगर हम बात करें तो 31 प्रतिशत अपराध के या तो पति शामिल था या फिर उसके रिश्तेदार. जबकि 19.2 प्रतिशत मामले महिलाओं के अपहरण और उन पर होने वाले हमले के हैं, और 18.1 प्रतिशत लज्जा भंग के, जबकि बलात्कार के 7.1 मामले हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *