देश पर कुर्बान शहीद सचिन लौर की 15 दिन बाद होनी थी शादी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

हाइलाइट्स

जम्मू के राजौरी में अलीगढ़ के लाल सचिन लौर का बलिदान.
नम आंखों के साथ लोगों ने शहीद सचिन को दी अंतिम विदाई.
आगामी आठ दिसंबर को होने वाली थी सचिन लौर की शादी.

अलीगढ़. शहीद पैराट्रूपर सचिन लौर का उनके गांव नगरिया गौरोला में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान टप्पल इंटरचेंज से बड़ी संख्या में गांव में जुटे. इससे पहले युवा बलिदानी सचिन लौर के शव को तिरंगा यात्रा के साथ लेकर गांव पहुंचाया गया, जहां सचिन लौर का अंतिम संस्कार किया गया. सचिन लौर का पार्थिव शरीर टप्पल पहुंचा जहां सैकड़ों की तादाद में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उतावले नजर आए,

बता दें कि राजौरी में 28 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने सचिन लौर समेत अपने पांच जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के दुर्दांत आतंकी कारी समेत दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया. इसी मुठभेड़ में घायल अलीगढ़ निवासी जवान सचिन का बलिदान हो गया था. सचिन लौर ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नगरिया गौरोला निवासी पैराट्रूपर सचिन लौर 20 मार्च 2019 को आर्मी में भर्ती हुए थे. वर्ष 2021 में स्पेशल फोर्स में कमांडो बन गए थे. इस समय वह राजौरी के पैराट्रूपर मेंटेनेंस में थे. सचिन की आगामी 8 दिसंबर को मथुरा के माट निवासी युवती से शादी तय हो गई थी और इसकी तैयारी चल रही  थी. घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन,नीयति कुछ और थी और सचिन लौर ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया.

सचिन लौर के परिवार में पिता रमेश के अलावा, मां भगवती, भाई विवेक लौर हैं. विवेक भी भारतीय सैन्य सेवा में हैं और वह नेवी में हैं. इस समय विवेक कोच्चि में तैनात हैं. उनका एक बेटा है पत्नी और बेटा गांव में रहते हैं. भाई भी सचिन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आने वाले थे. एक बहन सावित्री है जिनकी शादी हो चुकी है.

राजौरी में मुठभेड़ से पहले सचिन ने अपने बड़े भाई विवेक से फोन पर बात की थी. तब सचिन ने कहा था कि यहां सब कुछ ठीक है और ऑपरेशन चल रहा है. वहीं भाई को फ्री होकर बात करने के लिए कहा था. इसके बाद फिर बात नहीं हुई और दुखद खबर सामने आई. सचिन लौर के पिता रमेश चंद खेती करते हैं. इस दुखद खबर से मां भगवती देवी और पिता रमेश का बुरा हाल है.

Tags: Aligarh news, Jawan martyr, Martyred Jawan, UP latest news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *