देश के 5 मशहूर बोर्डिंग स्कूलों के एलुमनाई छात्र आएंगे इंदौर, जानें वजह

दीपक पाण्डेय/इंदौर. भारत देश के 5 मशहूर बोर्डिंग स्कूलों के भूतपूर्व छात्रों के बीच होने वाला एलुमनी क्रिकेट बैश टूर्नामेंट ACB-2023 (Alumni Cricket Bash 2023) इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होने जा रहा है. इंदौर का डेली कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 15 दिसंबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा जो 17 दिसंबर तक चलेगा. पांचों कॉलेज के भूतपूर्व छात्रों की क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुचेंगे.

देश की सबसे मशहूर द दून स्कूल देहरादून, अजमेर की मायो कॉलेज, डेली कॉलेज इंदौर, ग्वालियर की सिंधिया स्कूल एवं हिमाचल प्रदेश सनावर की लॉरेंस स्कूल के भूतपूर्व छात्रों की क्रिकेट टीमों के बीच हर साल टूर्नामेंट होता है. टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होता है. इस साल इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय कॉमेंटेटर चारू शर्मा, फेमस न्यूज रीडर अमितोज सिंह, बॉलीवुड सिंगर मीत ब्रदर्श जेसे कई नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपनी स्कूल के लिए चौके छक्के लगाएंगे.

यहां से हुई थी शुरुआत
दून स्कूल देहरादून क्रिकेट टीम के कप्तान रघुवेंद्र सिंह (डोनी सिंह) ने लोकल 18 से कहा कि ACB-2023 (Alumni Cricket Bash 2023) टूर्नामेंट का यह नौवा वर्ष है. 2014 में पहली बार इन्ही 5 स्कूलों के भूतपूर्व छात्रों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत देहरादून के “दून स्कूल” से हुई थी. बाद में रोटेशन के हिसाब से 5 स्कूलों में जिसका नंबर आता है वह मेजबानी करता है और सभी टीम वहां क्रिकेट खेलने पहुंचती है. इस बार इंदौर डेली कॉलेज मेजबानी कर रही है. जबकि 2024 में टूर्नामेंट की मेजबानी अजमेर की मायो कॉलेज करेंगी.

इस दिन होना फाइनल मुकाबला

उन्होंने बताया की इंदौर में यह मैच टी-20 मैच की तरह ही खेला जाएगा. दिन में सुबह 9 बजे से मैच शुरू होगा. एक स्कूल से एक टीम शामिल होगी. हर दिन टीमों के बीच मुकाबला होगा. फाइनल मैच 17 दिसंबर को होगा. विजेता, उप विजेता, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट प्लेयर इत्यादि को ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

Tags: Indore news, Local18, Madhya pradesh news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *