देश के शेयर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 214 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 214 अंक ऊपर

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को दोनों ही प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सुबह सेंसेक्स में 214 की बढ़त दिखाई दी जबकि निफ्टी में 75 अंकों की बढ़त दिखाई दी. सेंसेक्स 65601 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 19510 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 50 में जिन शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है उनमें JIOFIN, ADANIPORTS, HEROMOTOCO, NTPC, ADANIENT के शेयर शामिल हैं. वहीं यहां पर जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है उनमें BHARTIARTL, BPCL के शेयर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि मजबूत वैश्विक संकेतों और आर्थिक वृद्धि के बेहतर आंकड़े से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को ऊर्जा, धातु एवं तेल शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 556 अंकों की छलांग लगाने में सफल रहा जबकि निफ्टी फिर से 19,400 के स्तर पर पहुंच गया था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़कर 65,387.16 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 19,435.30 अंक के उच्च स्तर तक पहुंच गया था. सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियां लाभ में रहीं थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 181.50 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,435.30 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं थी.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी में सर्वाधिक 4.84 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे थे.

दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, नेस्ले और एलएंडटी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 प्रतिशत रही. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है.

स्वास्थ्य देखभाल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में तेजी का माहौल रहा था. इसमें धातु सूचकांक में सर्वाधिक 3.32 प्रतिशत की तेजी रही जबकि जनकेंद्रित सेवाओं से जुड़ी कंपनियों सूचकांकों में 3.09 प्रतिशत और दूरसंचार में 2.73 प्रतिशत का सुधार हुआ था.

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *