गया. 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी साथ ही इस हादसे में उनकी धर्मपत्नी जो इसी हेलीकॉप्टर में थीं, उनकी भी मौत हो गई थी. करीब 2 साल के बाद CDS जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियां व अन्य परिजन गया पहुंचे जहां उन्होंने अपने माता-पिता की मोक्ष की प्राप्ति के लिए विष्णुपद स्थित देवघाट में पिंडदान व तर्पण किया.
बड़ी पुत्री कृतिका रावत, छोटी पुत्री तारिणी रावत, जनरल रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत, मधुलिका रावत के भाई यशवर्दन सिंह और उनकी पत्नी सपना सिंह भी साथ में आई थीं. देवघाट पर उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष की कामना के लिए श्रद्धा और पिंडदान किया गया. बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत हो गई थी.
इस संबंध में मधुलिका रावत के भाई यशवर्दन सिंह ने बताया कि वो मध्य प्रदेश से आए हुए हैं. साथ में जनरल बिपिन रावत की दो बेटियों के अलावा भाई भी आए हुए हैं, जहां पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया गया हैं. बता दें कि विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू हुआ था जिसका आज यानी 14 अक्टूबर को समापन हो रहा है. इस दौरान देश-विदेश से लगभग 10 लाख तीर्थ यात्रियों का गया आगमन होने का अनुमान है, वहीं इस बार जिला प्रशासन के द्वारा भी बेहतर व्यवस्था की गई थी. सभी जगहों पर सफाई, स्वास्थ्य, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी.
यात्रियों के ठहरने के लिए नि:शुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया था, जहां 15 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री ठहरे थे, वहीं कई समाज सेवियों के द्वारा भी तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर भी लगाया गया था. आज यानी शनिवार की देर शाम पितृपक्ष मेला 2023 का विधिवत रूप से समापन होगा, जिसमें कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर विधायक प्रेम कुमार, सांसद सहित कई अन्य समाजसेवी शामिल होंगे.
.
Tags: Bihar News, Cds bipin rawat, CDS General Bipin Rawat, Gaya news, Pitru Paksha
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 17:24 IST