IIT Placement: कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई के बाद नौकरी लग जाए तो क्या कहने. उसमें भी अगर अच्छे पैकेज पर जॉब मिल जाए तो सोने पर सुहागा. आज जिस कॉलेज की बात करने जा रहे हैं, वहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस कॉलेज में न केवल बंपर प्लेसमेंट हुआ है, बल्कि स्टूडेंटस को 51 लाख तक का सालाना पैकेज भी मिला है. हम बात कर रहे हैं आईआईटी आईएसएम धनबाद की. इसका पूरा नाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) धनबाद है. आईआईटी आईएसएस के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के हवाले से बताया गया है कि अब तक संस्थान में कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं. कुछ कंपनियों ने ऑनलाइन इंटरव्यू भी लिए हैं.
IIT Placement Package: 51 लाख का पैकेज
मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है, यहां पर सर्वाधिक पैकेज 51 लाख रुपये सालाना का मिला है. इसके अलावा यहां के स्टूडेंटस को सालाना औसतन 13.68 लाख का पैकेज मिला है. जिसको सबसे कम पैकेज मिला है. वह औसतन 10 लाख रुपये सालाना का है. संस्थान की ओर से बताया गया है कि इस सेशन यानि 2024 बैच के अब तक 892 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिल चुके हैं. जिसमें से कुल 844 का प्लेसमेंट हो चुका है यानि की उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया है. संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 200 कंपनियों ने विजिट किया है. इस साल सबसे कम पैकेज जिसे मिला है उसे कम से कम 10 लाख रुपये का सालाना का पैकेज मिला है.
IIT ISM Courses: क्या है आईआईटी आईएसएस
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस) झारखंड के धनबाद में है. यहां पर चार वर्षीय बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.tech), 5 साल का डयूल डिग्री कोर्स (बीटेक और एमटेक) भी कराया जाता है. इसके अलावा इटीग्रेटेड एमटेक का कोर्स भी होता है, जो पांच वर्षीय है. इसके अलावा 5 वर्षीय डबल मेजर का कोर्स भी होता है. पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एमटेक एमबीए एमएससी टेक और एमएससी आदि भी शामिल हैं.
.
Tags: Iim placement, IIT Placement 2021, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:12 IST