नई दिल्ली (BSEB Bihar Board Exams 2024 Date Sheet). साल 2024 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम शेड्यूल जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित कर दी हैं. अन्य राज्य भी जल्द ही बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी कर देंगे.
2024 में ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के बीच में होंगी (Board Exams 2024). सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की तरह स्टेट बोर्ड भी फरवरी में ही परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं. अगले साल बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. जानिए किस राज्य में कब होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा.
बिहार बोर्ड परीक्षा कब होगी (BSEB Bihar Board Exam 2024)?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच होगी. वहीं, बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच होगी.
वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in
यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी (UP Board Exam 2024)?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी नहीं की है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 09 फरवरी 2024 के बीच होगी. उसके बाद यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू होगी.
वेबसाइट- upmsp.edu.in
राजस्थान बोर्ड परीक्षा कब होगी (RBSE Rajasthan Board Exam 2024)?
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी.
वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in
एमपी बोर्ड परीक्षा कब होगी (MP Board Exam 2024)?
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 के बीच होगी.
वेबसाइट- mpbse.nic.in
झारखंड बोर्ड परीक्षा कब होगी (JAC Jharkhand Board Exam 2024)?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया है. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 06 फरवरी से 26 फरवरी 2024 के बीच होगी. झारखंड बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे.
वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in
ये भी पढ़ें:
दुनिया में कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट? किस आधार पर तय होती है रैंकिंग?
मौज में रहेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूली बच्चे, 2024 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां
.
Tags: Bihar board exam, Board exams, Jharkhand news, Mp news, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 06:46 IST