देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 ने ₹97,463-करोड़ कमाए: रिलायंस टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू ₹5,210.91 करोड़ गिरी

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देश की टॉप 10 कंपनियों में से 9 ने 3 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में ₹97,463.46 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इनमें मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री टॉप गेनर रही है। जबकि बजाज फाइनेंस इकलौती कंपनी है जिसे इस दौरान ₹5,210.91 करोड़ नुकसान हुआ है।

वहीं 27 अक्टूबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में टॉप की सभी 10 कंपनियों को ₹1.93 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था। तब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक की मार्केट वैल्यूएशन में एक हफ्ते में ₹93,142 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई थी।

उस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को ₹2,008 करोड़ का नुकसान हुआ था। लेकिन, 3 नवंबर को समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में बैंक ने ₹15,305.71 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी मार्कोट वैल्यू बढ़कर ₹5.16 लाख करोड़ हो गई है।

यह खबर भी पढ़ें…

देश की टॉप-10 कंपनियों का वैल्यूएशन ₹1.93 लाख करोड़ गिरा: TCS और HDFC सबसे बड़े लूजर, इनकी टोटल वैल्यू ₹93,142 करोड़ कम हुई

देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते हफ्ते ₹1.93 लाख करोड़ की बड़ी गिरावट देखने को मिली। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक की मार्केट वैल्यूएशन में सबसे ज्यादा गिरावट रही। केवल इन दो कंपनियों की मार्केट वैल्यू एक हफ्ते में ₹93,142 करोड़ गिर गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *