देशभक्ति से सराबोर एयरबोर्न फाइटर्स पर बनी ‘फाइटर’ की पटना में मस्त ओपनिंग

उधव कृष्ण, पटना. एयरबोर्न फाइटर्स पर बनी फिल्म फाइटर आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो गई. रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिला है. दर्शकों के जबरदस्त उत्साह और सकारात्मक रिस्पांस को देखकर लगता है कि गणतंत्र दिवस के दिन भी सिनेमा हॉल में भारी भीड़ जुटेगी. बता दें कि ‘ फाइटर’ को भारत की पहली एरियल एक्शन यानी कि हवा में एक्शन वाली फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि, इससे पहले बीते साल आई कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ में भी भारतीय एयरफोर्स के कुछ इसी तरह के एक्शन को दिखाया गया था.

फिल्म को कितने स्टार मिले?
पटना के सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर निकले ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को 10 में से 10 स्टार दिए. वहीं, कई दर्शकों ने इस फिल्म को 10 में से 08 स्टार दिए. लोगों ने बताया कि फिल्म में सभी कलाकारों ने जबरदस्त एक्टिंग का जलवा दिखाया है. हालांकि, ज्यादातर लोगों ने ऋतिक रौशन की एक्टिंग को सबसे बेहतरीन बताया. वहीं, कई दर्शकों ने इस फिल्म को देशभक्ति से सराबोर फिल्म घोषित कर दिया. कई दर्शकों ने ये भी कहा कि अगर देश से प्यार है तो इस फिल्म को इग्नोर नहीं किया जा सकता है.

एयरफोर्स के बारे में जानेंगे बहुत कुछ
फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने बताया कि यह फिल्म भारतीय वायुसेना के एयरबोर्न फाइटर्स पर बनी है. इसे देखकर आपको भारतीय वायुसेना के जवानों के बारे में बहुत कुछ पता चलेगा. जैसे कैसे फाइटर पायलट को कभी भी बुलावा आ जाता है और उन्हें काम पर लौटना होता है. इसके अलावा इसमें ऋतिक की जबरदस्त एक्शन और डायलॉग भी हैं, जो आपके दिल को छू लेगी.

केके पाठक के लौटते ही एक्शन में शिक्षा विभाग, 97000 BPSC टीचर्स का इंतजार होगा खत्म, जानें कब से मिलेगी सैलरी

दिखाया गया है पुलवामा अटैक
कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बारे में भी इसमें दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के ऑर्डर मिले थे. इस मिशन को ग्रुप कैप्टेन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) अपनी एयर ड्रैगन यूनिट के लड़ाकू पायलट्स के साथ अंजाम देते हैं.

Tags: Bihar News, Deepika padukone, Entertainment news., Hrithik Roshan, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *