विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को है और इस दिन सभी शिवभक्त महादेव की आराधना कर उनका आशीर्वाद लेंगे. महाशिवरात्रि पर विशेष जानकारी देते हुए पंडित दयानाथ मिश्र ने कहा कि इस बार शिवरात्रि 8 मार्च को है. त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी का मुहूर्त अति शुभ फलदायक होता है. ऐसे में महाशिवरात्रि का व्रत करने के कुछ नियम हैं. हालांकि इस दिन त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी है, चतुर्दशी पर्व ग्रास होता है. उसी दिन प्रदोष व्रत भी है, जिस कारण यह शिवरात्रि और भी अति शुभ फलदायक रहेगा. त्रयोदशी के बाद चतुर्दशी है, जो रात में नहीं पड़ रहा है. महाशिवरात्रि व्रत आम लोग 8 मार्च को ही करेंगे और 9 तारीख को उस व्रत का पारण करेंगे.
शिवरात्रि व्रत करने का जानें पूरा विधान
पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि इस व्रत को विधानपूर्वक करने से भक्तों को अधिक लाभ होता है. यह व्रत कोई भी आसानी से कर सकता है. व्रत को करने से पहले इन नियमों का पालन करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भक्तों को एक दिन पहले एकभुक्त यानी नहाय-खाय से इस व्रत की शुरुआत करनी होती है.
एकभुक्त में लोगों को दिन और रात मे सिर्फ एक बार ही खाना होता है, वो भी सूर्यास्त से पहले ऐसा करना होता है. फिर जाकर दूसरे दिन भक्तों को 8 मार्च शिवरात्रि के दिन व्रत में रहकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करनी होती है. इस दिन हो सके तो मंदिर में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और पुनः सूर्यास्त के बाद पारण करें. उन्होंने कहा कि बहुत आदमी ऐसा करते हैं, दिनभर व्रत करते हैं और रात में फलाहार कर दूसरे दिन पारण करते हैं. यह बिल्कुल विधान शास्त्रीय नहीं है. चतुर्दशी का पारण चतुर्दशी में ही होता है, अमावस्या में नहीं होता है.
नोट:- हैलो..माल तैयार है, मिलिए कोड वर्ड हसीना से, लग्जरी गाड़ी से बेचती थी बच्चा..आधा झारखंड..बंगाल खंभा!
सच्चे मन से करें पूजा, दयालु हैं औढरदानी
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना बहुत आसान है. भगवान भोलेनाथ औढरदानी हैं, वह खुद दयालु हैं. चार चावल और फूल धतूरे के बेलपत्र सहित अन्य चीजों को लेकर पूजा करें या ना करें. बस उनके द्वार पर जाकर सच्ची श्रद्धा के साथ एक बार माथा जरूर टेक लें. इससे निश्चित ही उन्हें इसका फल मिलता है. भोलेबाबा बहुत दयालु हैं और सब कुछ बिना मांगे अपने भक्तों को दे देते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Mahashivratri, Purnia news
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 15:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.