हाइलाइट्स
भरतपुर जिले में सामने आई वारदात
दो अधिकारियों ने की मामले की जांच
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना इलाके में करीब ढाई साल पहले हुई 8 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है. बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. हैरानी की बात यह है कि आरोपी मां का प्रेमी भी कोई बाहरी शख्स नहीं है बल्कि उसका अपना देवर है. हत्या के शिकार हुए बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. मासूम उनके अवैध प्रेम संबंधों का खुलासा नहीं कर दे इसलिए दोनों ने मिलकर उसे मौत की नींद सुला दिया. बाद में खेत में ही दफन कर दिया.
मासूम की हत्या का खुलासा होने के बाद उसके परिजन सकते में आ गए. पुलिस ने हत्या की आरोपी मां और उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पूर्व में हत्या के शिकार हुए मासूम के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. लेकिन मामले का खुलासा नहीं होने पर पीड़ित पिता ने इस केस का जांच अधिकारी बदलवाया था. उसके बाद हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश हो पाया.
मासूम ने दोनों को देख लिया था आपत्तिजनक हालात में
पुलिस के अनुसार यह हत्याकांड चंदनपुरा गांव में हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कृष्णकांत उर्फ कृष्णा और उसकी प्रेमिका हेमलता को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में देवर भाभी हैं. दोनों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि उनके बीच अवैध प्रेम संबंध थे. करीब ढाई साल महिला के बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इससे महिला को डर लगा कि कहीं मामला सार्वजनिक ना हो जाए और इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.
पिता ने बदलवाया था जांच अधिकारी
उसके बाद दोनों ने मिलकर उसके शव को खेत में दफना दिया था. इस संबंध में मृतक के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया. कार्रवाई नहीं होने पर बच्चे के पिता ने न्यायालय के जरिए अनुसंधान अधिकारी को बदलवाया. बाद में मामले की फिर से नए सिरे से जांच हुई. इस जांच में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी मां और उसके प्रेमी को पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने राज उगल दिया. इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस हत्या की आरोपी मां और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Bharatpur News, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 16:50 IST