देवभूमि में नहीं चलने देंगे लैंड जिहाद, CM बोले- जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ…

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बनभूलपुरा हिंसा के बाद शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी ज़मीनों से अतिक्रमण का अभियान जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि में लैंड जिहाद नहीं चलने देंगे. जो लोग अब तक साजिश करके देवभूमि की जमीन कब्जा रहे थे उनके सभी मंसूबों पर पानी फेरेंगे और गरीबों को उत्तराखंड सरकार परेशान नहीं होने देगी.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा 8 फरवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा में शामिल हमलावरों को सरकार माफ नहीं करेगी. सरकारी काम करने गई टीम पर जिन हमलावरों ने हमला किया सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी, सरकार एक-एक उपद्रवी को जेल भेजेगी और उन्हीं उपद्रवियों से सारे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी.

दिनों दिन बढ़ रहा लैंड जिहाद 

लैंड जिहाद के बारे में शायद ही आपने सुना होगा, अब तक अपने लव जिहाद सुना होगा. लैंड जिहाद दिनों दिन भारत के कई राज्यों में बढ़ता हुआ देखा जा रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा यह देवभूमि उत्तराखंड में देखा जा रहा है. यहां से आए दिन लैंड जिहाद की खबरे सामने आती रहती है. जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने कई कानून बनाए है.

MahaShivratri 2024: भूत-पिशाच, नर-नारी और किन्नर बने बाराती, पहले कभी नहीं देखी होगी ऐसी बारात… देखें तस्वीरें

क्या है यह लैंड जिहाद?

लैंड जिहाद दो शब्द दोनों के अलग अलग मतलब. लैंड का मतलब भूमि और जिहाद का मतलब अपने हर मकसद में कैसे भी करके कामयाब होना. चाहे वो मकसद गलत ही क्यों न हो. इससे ही समझ सकते हैं लैंड जिहाद का अर्थ है चाहे वह भूमि सरकार की ही क्यों न हो उस जमीन को पूरी ताकत लगाकर कब्जा करना.

Tags: CM Pushkar Dhami, Haldwani news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *