परमजीत कुमार/देवघर. देवघर में लोगों की थाली में सुबह-सुबह नाश्ते में दही चुड़ापरोसा जाता है. इस लिए दही देवघर के लोगों के लिए काफी प्रिय है और बड़े ही शौक से लोग यहां पर दही का आनंद उठाते हैं. अब देवघर में दही खाओ इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इससे आप पेट भर कर दही भी खा सकते हैं. इसके साथ ही प्रतियोगिता में पहला, दूसरा या तीसरा स्थान पाने पर इनाम भी जीत सकते हैं. यह प्रतियोगिता कहां हो रही है, कब होगी जानते हैं डेयरी इंचार्ज से?
देवघर जिला के मेधा डेयरी इंचार्ज मिलन मिश्रा ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी ‘दही खाओ इनाम पाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को चित्तौड़लोढ़िया स्थित मेधा डेयरी प्लांट में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में निर्धारित समय 03 मिनट में जो सबसे ज्यादा दही खाएगा. उसे मेधा डेयरी की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता को महिला पुरुष और वरिष्ठ नागरिक के रूप में तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रखी गई है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
प्रतिभागी को अपना कोई एक प्रमाण पत्र जैसे आधार, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड लाना अनिवार्य होगा. फोन पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी डेयरी के द्वारा जारी किए नंबर पर भी उपरोक्त प्रमाण पत्र का नंबर बताना अनिवार्य है. मेधा डेयरी की तरफ से दही खाओ, ईनाम पाओ प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 7544003456, 7544003449, 7360035223 जारी किया गया है. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतियोगियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को आकर्षक उपहार भी दिए जायेंगे.
कब तक होगा रजिस्ट्रेशन
इस प्रतियोगिता में जो भी भाग लेना चाहता है वह दिए गए नंबर पर 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 05 बजे तक का समय दिया गया है. मेधा डेयरी की ओर से जारी किये गए नंबर पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जनवरी को किया जा रहा है. इसमें सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक एक पहचान पत्र लिए चित्तौड़लोढ़िया स्थित मेधा डेयरी प्लांट में पहुंचना है.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 15:32 IST