देर रात 6 मिनट मंडराता रहा पाकिस्तानी ड्रोन; फिर मिली 12 पैकेट हेरोइन

गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गुरदासपुर जिले के आदियां स्थित पोस्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद BSF जवानों और पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान में गांव से 12 पैकेट हेरोइन और 19 लाख 30 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दोनों आरोपी अल पिंडी गांव के रहने वाले हैं। यह जानकारी पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सांझा की है।

पुलिस और बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल की 58वीं बटालियन ने बीती रात 8:49 बजे दोरांगला के पास बीपीओ एडिन पर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की गूंज सुनाई दी। सीमा सुरक्षा बल के जवान उसकी गतिविधि का पता लगाने के बाद गोली चलाने की योजना बना रहे थे, तभी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट वापस लौट गया। इस ड्रोन के लौटने का समय 8:55 बजे नोट किया गया है।

<

>

हालांकि न 6 मिनट के दौरान न तो सीमा सुरक्षा बल के जवान उस पर गोली चला सके और न ही हल्के बम फेंक सके। बाद में ड्रोन की गतिविधि को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गांव चौड़ा कलां से 12 पैकेट हेरोइन, 19 लाख 30 हजार रुपए ड्रग मनी और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अल पिंडी निवासी सुरिंदर सिंह और जगप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *