सच्चिदानंद/पटना. सप्तमी से मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ पूजा पंडालों में उमड़ने लगेगी. इसको लेकर पूरा पटना सज-धजकर तैयार है. पंडाल और माता का दरबार बनकर पूरी तरह से तैयार है. पटना की सड़कों को रंग-बिरंगी लाइट से पाट दिया गया है. सप्तमी से माता का पट खुल जाएगा और भक्त दर्शन कर सकेंगे. हालांकि, अक्सर लोगों को अपने वाहनों के पार्किंग को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार ऐसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने 21 से 24 अक्टूबर तक पार्किंग के लिए जगहों को चिन्हित कर कर दिया है. इसको लेकर विशेष जानकारी साझा की गई है. साथ ही किन जगहों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है, इस बारे में भी पुलिस ने जानकारी साझा की है.
गांधी मैदान के चारों ओर कोई पार्किंग नहीं होगा. इसे नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है. एसपी वर्मा रोड को ‘नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, इस मार्ग पर किसी भी वाहनों का पार्किंग नहीं होगा. कोतवाली थाना के पूरब टाईटन वॉच मोड़ से सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ और छज्जूबाग तक नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. पटना म्यूजियम के चारों तरफ के मार्ग और बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पटना म्युजियम तक के मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित है.
यहां होगी पार्किंग
फ्रेजर रोड में डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनन्दन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलम्बर तक दोनों फ्लैंक में गाड़ियों की पार्किंग होगी. वीरचन्द पटेल पथ के सर्विस लेन में वाहनों की पार्किंग होगी. इसी तरह से जीपीओ गोलम्बर से आर ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंकमें पार्किंग होगी. सिन्हा लाईबेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जाने वाली मार्ग में केवल दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग होगी. पटना साइन्स कॉलेज और पटना कॉलेज का मैदान दुर्गा पूजा तक पार्किंग जोन होगा. पटना सिटी की बात करें तो सिटी स्कूल, मंगल तालाब के चारों ओर, पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने वाहनों की पार्किंग होगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 20:05 IST