रवि सिंह/ विदिशा: जिला पुरातत्व संग्रहालय शहर का एक मुख्य स्थल है. यहां आपको दूसरी शताब्दी से 18वी शताब्दी की बहुत सारी मूर्तियां देखने को मिल जाएंगी. यह मूर्तियां पत्थरों की बनी हुई है जो बहुत ही सुंदर लगती हैं. संग्रहालय में अलग-अलग ऐतिहाासिक वस्तुओं का संग्रह करके रखा गया है. यहां प्राचीन सिक्के, धातु और अत्यन्त प्राचीन पत्थरों का संग्रह भी मौजूद है. देश विदेश के कोने-कोने से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.
प्राचीन सिक्कों का भी है संग्रह
जिला संग्रहालय में आपको दूसरी से 18वीं शताब्दी की मूर्तियां देखने को मिलेगी. जहां दूसरी शताब्दी की कुबेर यक्ष की मूर्तियां देखने को मिलेगी जो आपको संग्रालय के गेट पर ही नजर आ जाएगी, जिसकी ऊंचाई 15 फीट होगी. जो देखने में बहुत ही अनोखी और अलौकिक मूर्ति लगती है. प्राचीन सिक्कों, पत्थरों, मूल्यवान वस्तु, शंख का संग्रह, धातु की वस्तु, नाग देवता, हाथी, घोड़े, सिपाही, सहित कई प्राचीन वस्तु आप देख सकते हैं. इन सभी चीजों को कांच के बॉक्स में रखा गया है जो काफी अद्भुत है.
बुद्ध स्वामी के साथ भगवान विष्णु भी मौजूद
संग्रहालय में बहुत सी मूर्तियां हैं जो बुद्ध भगवान भोलेनाथ और साथ ही विष्णु भगवान जी की मूर्ति देखने को मिलेगी. यहां पर विष्णु भगवान जी का वराह अवतार देख सकते है और विष्णु भगवान जी शेष शैया में लेटे हुए है. यह मूर्ति 10 वी सदी की है इस मूर्ति में नाग देवता और पृथ्वी देवी को भी दिखाया गया है, इस पूरी मूर्ति में देवी देवताओं को उकेरकर बनाया गया था.
अंदर ही नही बाहर भी देख सकते है प्राचीन मूर्तियां
संग्रहालय में जितनी मूर्तियां अंदर रखी हुई है वैसे ही बाहर भी बहुत सारी मूर्तियों को सजाया गया है. आप यहां अंदर ही नहीं बाहर भी प्राचीन कालीन मूर्तियों की कलाकृति को देख सकते हैं. बाहर गार्डन बना हुआ है जिसमे बहुत सारी मूर्ति देखने के लिए मिलेंगी, यहां 10 वी सदी की दंडधारी मूर्ति, शिव पार्वती, मां गौरी की 9 शताब्दी की मूर्ति, भगवान विष्णु के साथ सभी देवी देवता की 10वी सदी की मूर्ति, और हनुमान जी की मूर्ति भी देखने को मिलेंगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 12:58 IST