दूल्हे मियां का जलबा, शादी में 5-6 नहीं बल्कि 20 लाख रुपये की पहन डाली माला, लोग बोले- पहले घर की दीवार तो बनवा ले भाई

दूल्हे मियां का जलबा, शादी में 5-6 नहीं बल्कि 20 लाख रुपये की पहन डाली माला, लोग बोले- पहले घर की दीवार तो बनवा ले भाई

20 लाख की माला पहनकर छत पर चढ़ा गया दूल्हा, देखने वालों की लग गई भीड़.

Groom Flaunts Rs 20 Lakh Garland Video: शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में कई लोग अपनी मंगल शहनाई बजने की राह देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी शादी से जुड़े वीडियो जमकर वायरल होते ही रहते हैं, जो कई बार इमोशनल कर देते हैं, तो कई बार हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि, एक दूल्हे ‘मियां’ ने अपनी शादी में 5 या 10 हजार नहीं, बल्कि पूरे 20 लाख रुपये के नोटों की माला पहनी थी. यही वजह थी कि, 500-500 रुपये के नोटों से बनी ये अनोखी माला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

यह भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

कभी देखी है 20 लाख रुपये की माला (Groom Currency Note Garland)

शादी के वक्त दूल्हे को पहनाई जा रही वाली माला तो आपने कभी ना कभी जरूर देखी ही होगी, जो कई बार नकली नोटों की बनाई जाती हैं, तो कई बार असली नोटों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है. यूं तो 10, 20, 50, 100 और 200 से बनी ये माला साइज में बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती, लेकिन कई बार कुछ मालाएं ऐसी भी सामने आती है, जो हैरत में डाल देती हैं. हाल ही में एक दूल्हे ‘राजा’ की ऐसी ही नोटों की माला इन दिनों चर्चा में है, जिसे देखकर लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं. वीडियो में एक दूल्हा छत पर खड़ा नजर आ रहा है, जिसके गले में 500 रुपये के नोट की माला दिखाई दे रही है, जो कि छत से लटकते हुए जमीन पर गिरी हुई है.

कई फीट लंबी है यह नोटों की माला (Man wear 500 rupees note garland)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को dilshadkhan_kureshipur नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. माना जा रहा है कि ये वीडियो हरियाणा के कुरेशीपुर गांव का है. हालांकि, एनडीटीवी इस खबर के तथ्यों की पुष्टि नहीं करता. इस वीडियो को अब तक 15 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई ने इसे ड्रीम 11 पर जीता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन पैसों से पहले घर ही बना लेता भाई.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘उसे भी ये माला पहननी है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘शख्स अब लोन कैसे लौटाएगा.’ पांचवे यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो देखकर आयकर विभाग उनके घर पहुंच जाएगी.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *