सोशल मीडिया के इस दौर में हमारी परंपराओं, रीति-रिवाजों और मान्यताओं पर भी इंटरनेट का बहुत प्रभाव पड़ रहा है. आजकल लोग जो भी काम करते हैं, उसको वायरल होने के नजरिए से करते हैं. शादियों तक में आप देखेंगे कि लोग रील्स बनाते हुए दिख जाते हैं. अब तो आलम ये है कि दूल्हा-दुल्हन तक रील्स बनाने से बाज नहीं आते. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Bride Groom Funny Video) हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हैं, दूल्हा, दुल्हन की मांग में सिंदूर (Bride groom reel in mandap video) भर रहा है और तभी अचानक वो खुद को शाहिद कपूर समझ लेता है!
God save my country from reels
pic.twitter.com/B7h6oyWWQ1— Rahul Roushan (@rahulroushan) February 14, 2024
शाहिद कपूर हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो उन्हीं की फिल्म के एक गाने पर एक्टिंग करने लगता है. साल 2006 में शाहिद कपूर और अमृता राओ की फिल्म ‘विवाह’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी और इसका गाना, दो अंजाने अजनबी… बेहद लोकप्रिय हुआ था. इस वीडियो में दूल्हा (Dulha acting on Vivah song video) इसी गाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है.
दूल्हे ने शादी के वक्त बनाई रील
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही वो दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, वैसे ही कैमरे की तरफ घूमकर गाने पर मुंह चलाने लगता है और एक्टिंग करने लगता है. दुल्हन अपने होने वाले पति की ये हरकत देखकर हैरान नजर आ रही है, पर वो आपत्ति नहीं जता रही है. हैरानी की बात ये है कि उन दोनों के पीछे परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं, जो शांत खड़े हैं, उनके चेहरे पर कोई रिएक्शन ही नहीं है. शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शादी के मौके पर ये क्या चल रहा है! वीडियो देखकर ये तो समझ आ रहा है कि ये मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया वीडियो है, और इसका उद्देश्य सिर्फ फेमस होना ही होगा.
वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लड़के की सास भी इसमें शामिल हो गई है. वहीं एक ने कहा कि दुल्हन को ये सब देखकर अजीब लग रहा है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये सिर्फ रील बनाने के लिए की गई हरकत है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 10:33 IST