03
महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की महापूजा के पहले रात 8 बजे से रात 10 बजे तक कोटितीर्थ कुंड पर श्री कोटेश्वर महादेव का पूजन, पंचामृत पूजन, सप्तधान्य अर्पण, सेहरा श्रृंगार आरती की हुई. रात 10:30 बजे से भगवान श्री महाकालेश्वर का महाभिषेक प्रारंभ हुआ. महाभिषेक के दौरान दूध 101 किलो, दही 31 किलो खाण्डसारी (शक्कर) 21 किलो, शहद 21 किलो, घी 15 किलो, पांच प्रकार के फलों का रस 2-2 किलो, गन्ने का रस 11 किलो, गंगाजल, गुलाब जल, भांग आदि सामग्री के साथ केसर मिश्रित दूध से अभिषेक किया गया.