दूध बेचने वाले की बेटी ने किया कमाल, राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जिता गोल्ड

कैलाश कुमार/बोकारो.रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में बोकारो के चंदनक्यारी प्लस टू हाई स्कूल की नेहा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट मैटेलिका में प्रथम पुरस्कार हासिल कर बोकारो को गौरवान्वित किया है. लोकल 18 झारखंड से खास बातचीत में नेहा ने कहा  कि उन्हें संगीत के प्रति रुचि कक्षा 5 में हूई जब वह रुक्मणी दीक्षित प्रतिभा विकास विद्यालय में उन्हें गुरु फूल कुमार मिश्रा द्वारा संगीत से जुड़ी शिक्षा लेना शुरू किया. तभी से उन्हें शास्त्री संगीत में खास रुचि हुई .

नेहा ने आगे कहा कि वह बीते 4 सालों से संगीत की शिक्षा ले रही है और उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव में जीत हासिल करना है. वहीं भविष्य में वह खुद का संगीत अकैडमी खोलना चाहती हैं. नेहा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. जहां उनके पिता रणजीत चौधरी दूध से जुड़ा व्यापार करते हैं. वही मां सरस्वती देवी गृहिणी हैं.

4 सालों से संगीत की ले रही है शिक्षा
वहीं नेहा ने इसी वर्ष 2023 में अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की है और फिलहाल प्लस टू विद्यालय चंदनक्यारी में 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में पढ़ाई कर रही है.संगीत से जुड़ी कठिनाई को लेकर नेहा ने बताया शुरुआत में उनके पड़ोसियों द्वारा संगीत पर उन्हें ताना दिया जाता था लेकिन आज उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी लोग खुश है.नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु फूल कुमार मिश्रा को दिया है जिन्होंने उन्हें हमेशा ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और संगीत सीखने में हमेशा प्रोत्साहित किया .

.

FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:35 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *