दुल्हन के लिए खास है ये कश्मीरी शॉल, हल्का इतना… एक कंगन में से हो जाएगा पार

शिखा श्रेया/रांची. दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और ठंड भी शबाब पर है. इस ठंड में जबरदस्त लग्न होने के कारण लगभग हर दिन कोई न कोई फंक्शन है. ऐसे में तमाम फंक्शन में फैशन और ठंड से बचने के लिए भारी कपड़ों का बैलेंस बना मुश्किल हो जाता है. खासकर दुल्हन के लिए, क्योंकि उसको लहंगे के लुक के साथ-साथ शॉल भी कैरी करना होता है ताकि ठंड न लगे.  इन दिनों एक खास शॉल ट्रेंड में है, जो इतना हल्का है कि एक कंगन में से पूरा शॉल क्रॉस हो जाए.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कश्मीरी वूलन शॉल की, जो खासकर झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान स्थित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर मेले में देखने को मिल रहा है. कश्मीर से इस शॉल को लेकर आए मोहम्मद ऐश बताते हैं कि यह खास शॉल दुल्हन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसका वजन मात्र 180 ग्राम है. ओढ़ने पर दुल्हन को इसके वजन का पता ही नहीं चलेगा और ठंड से भी निजात मिलेगी. ऐसे में दुल्हन को भारी कपड़ों की वजह से उलझन नहीं होगी.

दुनिया के सबसे पतले धागे से कढ़ाई
मोहम्मद ऐश बताते हैं कि दुनिया का सबसे पतले रेशम के धागा से इस शॉल की कढ़ाई की गई है, इसलिए एक नजर में जब आप देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह डिजाइन पेंट किया हुआ है. लेकिन, जब ध्यान से देखेंगे तो आपको कढ़ाई नजर आएगी. यह इतना पतला धागा है कि इससे पतला धागा होता ही नहीं है. यह रेशम का धागा होता है, जिसे खुद कारीगर तैयार करते हैं.

15 दिन में बनता है एक शॉल
आगे बताया कि यह पूरा वूलन शॉल है. इसे ओढ़ने के 2 मिनट के अंदर आपके पसीने छूट जाएंगे. खास कर रात के समय दुल्हन को शादी में बस ये पतला सा शॉल काफी होगा. एक शॉल 15 दिन में तैयार होता है और इसे 4 कारीगर मिलकर बनाते हैं. क्योंकि इसमें समय ज्यादा लगता है और कारीगर के अपने चार्ज होते हैं, इसलिए इसकी बनवाई महंगी होती है.

आजीवन रहेगी चमक
बताया कि आप इसे एक बार खरीद लें तो आजीवन निश्चित हो सकते हैं. क्योंकि इसकी चमक कभी फीकी पड़ने वाली नहीं है. इसे धोना भी बड़ा आसान है. बस गर्म पानी में रात को भीगा कर छोड़ दें और सुबह निकल लें. सारे दाग धब्बे खुद ब खुद निकल जाएंगे. चूंकि यह प्योर वूलेन है और इसमें हाथ का काम है. कलर भी ऑर्गेनिक है. यही कारण है कि इसकी चमक पुराने होने के साथ-साथ और बढ़ते चली जाती है.

जानें इस शॉल की कीमत
इस शॉल की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि दुल्हन को देखते हुए इसमें काफी हैवी वर्क किया गया है. आपको खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन व बड़ी पत्ती डिजाइन देखने को मिलेगी व वर्क काफी बारीक तरीके से किया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक और खूबसूरत लगता है. वही, कीमत की बात करें तो शॉल की कीमत 9500 रुपए है. तो अगर आप भी इस शॉल को खरीदना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर मेले में जो 15 दिसंबर तक चलने वाला है.

Tags: Bride, Lifestyle, Local18, Winter season

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *