शशिकांत ओझा/पलामू: शादी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बाजार में कपड़ा दुकान, ज्वेलरी शॉप में चहल पहल दिखने लगी है. अपनी शादी में हर दुल्हन चाहती है कि वो सबसे खास दिखे. दुल्हन के श्रृंगार को चार चांद लगाने में मेहंदी का अहम योगदान होता है, जिसे लेकर दुल्हन कन्फ्यूजन भी रहती है कि कौन सी मेहंदी का डिजाइन सबसे खास होगा. तो यहां हम आपकी मुश्किल आसान कर देंगे.
मेहंदी आर्टिस्ट रितेश कुमार ने बताया कि ब्राइडल को लेकर उनके पास हजारों मेहंदी डिजाइन हैं. ब्राइडल में खास तौर पर फेस मेहंदी डिजाइन का क्रेज है. उसमें भी कई तरह के डिजाइन होते हैं, मगर इन दिनों ट्रेंडिंग में फेस, कलश और शहनाई की मेहंदी डिजाइन है. यह डिजाइन दुल्हन को सबसे अलग लुक देती है. फूल हाथ में लगे इसे मेहंदी के प्रिंट को बनाने में 4 घंटे का समय लगता है. इसमें दो कलश, दूल्हा-दुल्हन फेस, हाथी, मोर और शहनाई का डिजाइन बनाया जाता है. इसका रेट 5100 रुपये है. मधुबनी प्रिंट से इस डिजाइन की खूबसूरती खिल जाती है.
2100 में लगा देते हैं ब्राइडल मेहंदी
बताया कि घर जाकर भी मेहंदी लगाते हैं. 20 किलोमीटर की रेंज में कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते हैं. दुलहन के लिए ब्राइडल मेहंदी 2100 से शुरू है, जिसमें पैर और हाथ दोनों में कॉम्बिनेशन मेहंदी लगाई जाती है. 2100 में ब्राइडल मेहंदी में कोई खास तस्वीर या फेस नहीं बनाया जाता है. वहीं इस मेहंदी में दूल्हे का नाम लिखा जाता है. इस डिजाइन को दो घंटे में लगा सकते हैं. बताया कि इसके अलावा अरेबिक, राजस्थानी, मधुबनी, मारवाड़ी, गुजराती सभी तरह के डिजाइन की मेहंदी लगाते हैं, जिसका अलग-अलग रेट है. 20 से 50 किलोमीटर की रेंज में मेहंदी लगाने का 200 रुपये चार्ज लेते हैं. वहीं 100 किलोमीटर के रेंज में मेहंदी लगाने भी जाते हैं, जिसका 500 रुपये एक्स्ट्रा लेते हैं.
100 रुपये में लगा देते हैं सहेलियों को मेहंदी
बताया कि उनके पास कई ऐसे डिजाइन हैं, जो दुल्हन की बहन या सहेली अपने हाथों में लगवाना चाहती हैं. इसका 100 रुपये रेट है. अरेबिक मेहंदी दोनों हाथों में लगाने का 100 रुपये रेट है, जो 10 मिनट में लगा देते हैं. यह डिजाइन दिखने में खास होती है, जो शादी-विवाह या पार्टी में अलग लुक देती है. मेहंदी के 2000 से भी अधिक खूबसूरत डिजाइन हैं. वहीं कुछ लोग कस्टमाइज मेहंदी भी लगवाते हैं, जिसकी डिजाइन के अनुसार रेट रहता है.
यहां है दुकान
रितेश टैटू एंड मेहंदी स्टूडियो सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुला रहता है, जो पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर के गणपति धर्मशाला रोड में सिटी स्टाइल के सामने है. अधिक जानकारी के लिए 8789610607 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Local18, Marriage news, Palamu news, Wedding
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 15:53 IST