विनय अग्निहोत्री/भोपाल. शादी का सीजन आने वाला है. जाहिर है, शादी की डेट नजदीक आते ही दुल्हन की तैयारियां तेज हो जाती हैं. ऐसे में दुल्हन के लिए शादी का लहंगा तलाशना एक चुनौती होती है. अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो आप भोपाल के बैरागढ़ में सबसे सस्ते और डिजाइनिंग लहंगे खरीद सकते हैं.
ऐश्वर्या साड़ी के मुकेश मंगरानी ने बताया कि बैरागढ़ के लहंगे फेमस हैं. यहां पर पूरे प्रदेश से लोग खरीदारी के लिए आते हैं, क्योंकि यहां रीजनेबल प्राइस ₹3000 से लहंगे शुरू हो जाते हैं. यहां पर ₹2 लाख तक के लहंगे मिल जाते हैं. बताया कि, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से लहंगे मंगवाते हैं. कुछ लहंगे भोपाल में ही बनते हैं.
200 से ज्यादा लहंगे की दुकान
बैरागढ़ मार्केट में 200 से ज्यादा लहंगे की दुकानें हैं. इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको ढाई हजार से 2 लाख रुपए तक के डिजाइनर ब्राइडल लहंगे मिल जाएंगे. साथ ही सगाई के लिए भी अलग लहंगे यहां पर उपलब्ध हैं, जिसकी क्वालिटी एक ब्रांडेड लहंगे से मैच करती है. मार्केट में आपको इतनी वैरायटी मिल जाएगी जो आपको किसी ब्रांडेड दुकान पर भी नहीं मिलेगी. यही वजह है कि शादी का सीजन शुरू होते ही इस मार्केट में भयंकर भीड़ होती है.
लहंगे के साथ ज्वेलरी और हार भी
बैरागढ़ मार्केट एक ऐसी मार्केट है, जहां आपको लहंगा ही नहीं, बल्कि कई तरह के ट्रेंडी ड्रेस भी मिल जाएंगी. यहां आप हर रेंज में लहंगे की शॉपिंग कर सकते हैं. लहंगे के साथ यहां उसके साथ पहनने वाली ज्वेलरी जैसे हार, चूड़ियां, कान के बुंदे आदि भी खरीद सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Local18, Marriage news, Wedding
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 09:01 IST