दुर्गा पूजा शुरू होने तक चकाचक हो जाएगी राजधानी की सड़के, नहीं मिलेंगे एक भी गड्ढे

शिखा श्रेया/रांची.दुर्गा पूजा आने में अब बस तीन दिन बचा है और प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर हाई अलर्ट मोड पर है.दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए घरों से निकलेंगे.लेकिन झारखंड की राजधानी रांची की सड़कों में आपको जगह-जगह गड्ढे मिल जाएंगे.जिस वजह से कई बार लोग घायल भी हो जाते हैं.दुर्गा पूजा में सड़क में गड्ढे के कारण किसी श्रद्धालु को चोट न लगे.इसके लिए प्रशासन तीन दिनों के भीतर ही राजधानी के सारे सड़कों के गड्ढे भरने का अल्टीमेट दिया है.

इस समस्या को देखते हुए नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने नगर निगम और जुडको के अधिकारियों को हर हाल में 3 दिन के अंदर शहर के सारे गड्ढे भरने का दिशा निर्देश दिया है.बिरसा चौक के समीप गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में कई जगह गड्ढे किए गए थे.जिसे जैसे तैसे भर दिए गए थे.पर थोड़ी ही बरसात में वह सारे गड्ढे धस गए. जिस कारण आते-जाते लोगों और दो पहिया वाहन वाले इस गड्ढे के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं.

फ्लाईओवर बनने के वजह से आ रही है समस्या
सचिन विनय कुमार चौबे ने  कहा कि बिरसा चौक से सेटेलाइट चौक तक जलापूर्ति पाइपलाइन के लिए किए गड्ढे की वजह से खराब हुई सड़के के रेस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया गया है.डांगरा टोली चौक से कांटा टोली तक नाली बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे को भी भरने का काम शुरू कर दिया गया है.इसके अलावा शहर में जगह-जगह जो फ्लाईओवर् बन रही है इस वजह से भी कई गड्ढे देखे जा रहे हैं.उन्होंने आगे कहा कि कांटा टोली चौक से बहू बाजार तक के सड़क की स्थिति का जायजा लिया गया है. काँटाटोली फ्लाईओवर निर्माण के कारण रोड की स्थिति काफी खराब हो चुकी है.इसे हर हाल में तीन दिनों के अंदर दुरुस्त करने और लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.ताकि श्रद्धालु को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो.दुर्गा पूजा में खराब रोड के कारण श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसे लिए जोरों शोर से काम जारी है.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *